इंदौर
श्री श्रीविद्याधाम में ब्राह्मण बालकों की प्रवेश पात्रता परीक्षा में आए 125 छात्र ने लिया भाग
paliwalwani.comइंदौर. विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम द्वारा संचालित स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती वेद वेदांग विद्यापीठ में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए ब्राह्मण विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु पात्रता परीक्षा आज संपन्न हुई, जिसमें 125 से अधिक ब्राम्हण बालकों ने भाग लिया. विद्यापीठ के प्रभारी पं. दिनेश शर्मा एवं आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, राजेंद्र महाजन ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज हुई परीक्षा के नतीजे गुरूवार 8 जुलाई 2021 को घोषित कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में 11-12 वर्ष आयु तक के पांचवीं एवं छठी कक्षा पास बच्चों ने भाग लिया. परीक्षा परिणाम विद्यापीठ के सूचना पट्ट पर गुरूवार दोपहर चस्पा कर दिए जाएंगे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Ayush Paliwal...✍️