देश-विदेश
गुरुद्वारे के बाद खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में हिंदू मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला
paliwalwani
कनाडा. कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया है.
भारतीय मूल के इस कनाडाई सांसद ने एक्स पर लिखा, "कई साल पहले शुरू हुए हिंदू मंदिरों पर हमले आज भी बेरोकटोक जारी हैं. हिंदू मंदिर पर यह लेटेस्ट ग्रैफिटी (पेंट से लिखे नारे) खालिस्तानी चरमपंथ के बढ़ते प्रभाव की एक और डरावनी याद दिलाता है. सुव्यवस्थित, अच्छी तरह से फंडेड और महत्वपूर्ण राजनीतिक दबदबे से समर्थित, खालिस्तानी तत्व बेशर्मी से अपने प्रभुत्व का दावा कर रहे हैं और सफलतापूर्वक पूरे कनाडा में हिंदू आवाजों को चुप करा रहे हैं.
CHCC (कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स) ने एक वीडियो शेयर कर इस हमले की कड़ी निंदा की है और कनाडा में ‘हिंदूफोबिया’ पर जताई चिंता है.
कनाडाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वैंकूवर पुलिस विभाग शनिवार सुबह हुई घटना की जांच कर रहा है. उसी दिन दुनिया की सबसे बड़ी वैसाखी परेड सरे में हुई थी. खालसा दीवान सोसाइटी ने पिछले विकेंड वैंकूवर में अपनी वैसाखी परेड आयोजित की थी और खालिस्तान समर्थक समूहों को इस कार्यक्रम में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था.
ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुए हमले की कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने कड़े शब्दों में निंदा की है. संगठन ने इसे खालिस्तानी उग्रवादियों द्वारा की गई तोड़फोड़ करार देते हुए इसे ‘#Hinduphobia’ का जघन्य उदाहरण बताया है.
CHCC ने अपने बयान में कहा, ‘इस तरह की नफरत भरी हरकतों का कनाडा में कोई स्थान नहीं है.’ उन्होंने कनाडा की सभी सरकारों से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है और सभी कनाडाई नागरिकों से नफरत के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है.
दूसरी ओर कनाडा के वैंकूवर स्थित रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे को भी खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है. समर्थकों ने यहां खालिस्तानी नारे लिख दिए. इस घटना के बाद सिख समुदाय के बीच नाराजगी है और इसके लिए सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
वैंकूवर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने कहा कि शनिवार को गुरुद्वारे पर की गई इस तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया कि पुलिस गुरुद्वारे पर लिखे गए नारे की जांच कर रही है.