देश-विदेश

कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा

paliwalwani
कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा
कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा

कजाकिस्तान.

कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यहां के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायव ने निष्पक्ष और न्यायसंगत समाज बनाने का वादा किया था। ऐसे में इस केस को टोकायव के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। 31 वर्षीय साल्टानैट नुकेनोवा अपने पति कुआंडिक बिशिम्बायेव के रिश्तेदार के रेस्तरां में मृत पाई गईं थीं। पिछले साल नवंबर की यह घटना है। इस रेस्टोरेंट में जोड़े ने लगभग पूरा दिन और एक रात बिताई थी। बताया गया कि वह कई घंटों तक बेहोश रहीं और बाद उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर हाल ही में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट को पूर्व इकोनॉमी मिनिस्टर 44 वर्षीय कुआंडिक बिशिम्बायेव की 8 घंटे लंबी फुटेज दिखाई गई, जिसमें वह अपनी पत्नी नुकेनोवा की पिटाई करते नजर आए। CCTV फुटेज में देखा गया कि बिशिम्बायेव ने कई बार उन्हें लात और घूंसे मारे। वह उसे बालों से खींचकर एक अलग कमरे में ले जाते दिखाई दिए, जहां कैमरे नहीं लगे थे।

सुनवाई के दौरान कहा गया कि पीड़िता ने शौचालय में छिपकर भागने की कोशिश की। यह देखकर बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे बाहर निकाला। इसके बाद फिर से उसने उसकी पिटाई की। पूर्व मंत्री ने पत्नी को शौचालय से बाहर खींचने के बाद उसका गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई।

साल्टानैट नुकेनोवा खून से लथपथ होकर फर्श पर पड़ी थीं। बताया जा रहा है कि बिशिम्बयेव ने पत्नी की पिटाई करने के बाद डॉक्टर को फोन किया, जिसने आश्वासन दिया कि वह ठीक हो जाएगी। करीब 12 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची, मगर मेडिकल स्टाफ ने उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी डेथ ब्रेन ट्रॉमा से हुई। उसकी नाक की एक हड्डी टूट गई थी और उसके चेहरे, सिर, बांह और हाथों पर चोटों के कई निशान थे। इस मामले में बिशिम्बायेव पर क्रूर हिंसा के साथ यातना और हत्या का आरोप लगा है। उसे 20 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है और लोग आरोपी नेता को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News