Breaking News
Friday, 02 June 2023

देश-विदेश

दर्जनों लड़कियों का किया था शोषण : 78 पत्नियों में 12 साल तक की लड़की शामिल

11 June 2022 11:30 AM Paliwalwani
वॉरेन,पत्नियां,लिस्ट,दर्जनों,पत्नियों,शामिल,जेफ़्स,सत्ता,अनुयायी,ईश्वर,बल्कि,फार्म,बताया,लड़कियों,लोगों,,dozens,girls,exploited,78,wives,included,12,years,old

एक शख्स की 78 पत्नियां थीं. उसकी पत्नियों की लिस्ट में 12 साल तक की लड़कियां भी शामिल थीं. अब उसके बारे में Netflix पर एक डाक्यूमेंट्री रिलीज करने की तैयारी है. जिसमें उसके सारे काले-कारनामों (dark-adventures) का खुलासा किया जाएगा.

इस शख्स का नाम वॉरेन जेफ़्स (Warren Jeffs) है. फिलहाल, 66 साल का वॉरेन बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. लेकिन एक समय था, जब उसकी अपनी एक अलग सत्ता चलती थी. उसके अनुयायी उसे ‘भविष्‍यवक्ता’ या ईश्वर का दूत मानते थे. उसने ना सिर्फ दर्जनों शादियां की थीं, बल्कि कई बच्चियों का शोषण भी किया था.

‘डेली स्टार’ में छपी खबर के मुताबिक, तथाकथित धार्मिक उपदेशक वॉरेन जेफ़्स खुद को ईश्वर का दूत बताता था. 90 के दशक में उसके 10,000 से अधिक अनुयायी थे. वो अपना एक अलग पंथ चलाता था. उसके फार्म हाउस में करीब 500 बच्चे और महिलाएं रहती थीं. इसी दौरान उसने 12 साल की एक लड़की से शादी कर ली. उसने इस शादी को ‘आध्यात्मिक विवाह’ बताया था.

दर्जनों लड़कियों का शोषण किया था

वॉरेन ने एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लड़कियों का शोषण किया था. उसकी पत्नियों की लिस्ट में छोटी बच्चियां भी शामिल थीं. कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वॉरेन की करीब 78 पत्नियां थीं. जिनमें से 24 पत्नियां तो केवल 17-18 वर्ष की उम्र में हो गई थीं.

हालांकि, उसकी सत्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी और तमाम शिकायतों के बाद वो अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के रडार पर आ गया. बाद में उसे मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाल दिया गया. 2006 में उसकी गिरफ्तारी हुई और एक साल बाद उसके फार्म हाउस पर धावा बोल कर सभी बच्चों/महिलाओं को आजाद करा लिया गया.

वॉरेन के यहां से निकले कई लोगों ने बताया कि वहां कोई आधुनिक सुख-सुविधा का साधन नहीं था. टीवी, इंटरनेट, म्यूजिक आदि कुछ भी नहीं था. वहां बेहद अजीब माहौल था. बाहरी दुनिया से लोगों को काटकर रखा गया था. सभी पर वॉरेन का कंट्रोल था. महिलाओं को बहुत मेकअप की इजाजत नहीं थी.

वॉरेन की एक पत्नी से पैदा हुए बेटे Wendell Jeffson ने बताया- ‘मैं 15 साल की उम्र वाली माताओं के साथ बड़ा हुआ हूं. वॉरेन ने 12 साल तक की उम्र की लड़की से शादी की थी और मुझसे कहा गया कि रिश्ते में वो लड़की मेरी मां है.’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News