देश-विदेश
मोरक्को में भूकंप से अब तक 300 लोगों की मौत ; भूकंप की वजह से डरे लोग सड़कों पर आ गए
Paliwalwani- मोरक्को :
मोरक्को में 6.8 तीव्रता के भूकंप से भीषण तबाही होने की खबर सामने आई है. जिसमें अब तक 300 लोगों की मौत हुई है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि यह 120 से अधिक वर्षों में उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र के उस हिस्से में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. मोरक्को के स्टेट टेलीविजन ने बताया कि भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं. वहीं करीब 123 लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भूंकप का केंद्र मारकेश शहर से 75 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि बड़ी संख्या में इमारतें जमींदोज हो गई। वहीं, कई इमारतों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की भी खबरें हैं।
USGS के अनुसार भूकंप का एपिसेंटर 31.110°N अक्षांश उत्तर और 8.440°W देशांतर पश्चिम में था. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से कई जगह नुकसान हुआ है और धूल के गुबार भी देखे गए हैं. शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से डरे लोग सड़कों पर आ गए. बिल्डिंगों से नीचे उतरे लोगों के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता था.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, स्थानीय समय देर रात करीब 11:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का एपीसेंटर मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई में था।
आपको बता दें कि अफ्रीकी और यूरेशियाई प्लेटों के बीच स्थित होने के कारण मोरक्को के उत्तरी हिस्सों में भूकंप आते रहते हैं। साल 2004 में पूर्वोत्तर मोरक्को के अल होसेइमा में भूकंप में भारी जानमाल का नुकसान हुआ था। इसकी चपेट में आने से 600 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।