दिल्ली

यमुना के वाटर लेवल में हो रही बढ़ोतरी : दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम

Paliwalwani
यमुना के वाटर लेवल में हो रही बढ़ोतरी :  दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम
यमुना के वाटर लेवल में हो रही बढ़ोतरी : दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम

नई दिल्ली :

  • दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम लगा है. शहर में भारी वाहनों (आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है) के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद कई बसें और ट्रक फंसे हुए हैं, क्योंकि यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. 

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जलभराव के बाद यातायात परिवर्तन के कारण सराय काले खां में भारी यातायात जाम हो गया है. आईटीओ में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. आईएमडी ने कहा कि पश्चिम से (हरियाणा से) एक बादल आ रहा है, जिससे अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा और 40-60 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएँ चलने की संभावना है.

मेट्रो की रफ्तार कम की गई

हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का पानी दिल्ली के कई इलाकों में आ गया है. जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसके चलते निजामुद्दीन इलाके में पानी मेट्रो रेलवे ट्रैक से कुछ ही नीचे है. DMRC ने सावधानी लेते हुए इस मार्ग पर मेट्रो की रफ्तार 30 किमी प्रती घंटे तक सीमित किया है. 

#WATCH | Drone visuals from Delhi's Singhu Border, where several buses and trucks are stranded following the ban on entry of Heavy Good Vehicles (essential and emergency services are exempted) in the city as the rise in the water level of Yamuna River leads to a flood-like… pic.twitter.com/5Q0bYnvgUI

— ANI (@ANI) July 13, 2023

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News