दिल्ली

श्री नरेंद्र मोदी ने 7 वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को किया संबोधित : 10 प्रमुख ऐलान

Sunil Paliwal-Anil Bagora
श्री नरेंद्र मोदी  ने 7 वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को किया संबोधित : 10 प्रमुख ऐलान
श्री नरेंद्र मोदी ने 7 वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को किया संबोधित : 10 प्रमुख ऐलान

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 10 बड़े एलान किए । हर भारतीय को हेल्थ कार्ड देने वाली नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (National Digital Health Mission) जैसी बड़ी योजना के तत्काल प्रभाव से शुरू होने की उन्होंने घोषणा की । इसके साथ-साथ देश में नई साइबर सुरक्षा नीति लाने की बात भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने देश को बताई, प्रधानमंत्री ने बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन पर चर्चा करते हुए कहा कि एक नहीं तीन-तीन वैक्सीनों पर काम चल रहा है । लाल किले की प्राचीर से सुबह साढ़े सात से 9 बजे तक करीब डेढ़ घंटे लंबे भाषण के दौरान जानिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने कौन से 10 प्रमुख ऐलान किए। कोरोना संकट के बीच कुछ इस तरह से देशभर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नहीं दिखी पहले जैसी जश्न की रंगत । PM Modi Announcements On Independence Day

● 1. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने पहला बड़ा एलान नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) को लेकर किया । उन्होंने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, हर भारतीय को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा । आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ कार्ड में समाहित होगी । भारत के हेल्थ सेक्टर में यह योजना नई क्रांति लेकर आएगी। Also Read.Red Fort पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात था DRDO द्वारा विकसित एंटी ड्रोन सिस्टम, जानें इसकी खासियत...।

● 2. नई साइबर सिक्योरिटी नीति _ New Cyber Security Policy : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है। भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है । 

● 3. कोरोना वैक्सीन _Covid Vaccine : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं । उन्होंने कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश में उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है।

● 4. एनसीसी का विस्तार : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने नेशनल कैडेड कोर_NCC के विस्तार का एलान किया। उन्होंने देश को बताया कि अब एनसीसी का विस्तार देश के 173 सीमाओं और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी ।

● 5. लक्षद्वीप की इंटरनेट कनेक्टिविटी : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अगले 1000 दिन में, लक्षद्वीप को भी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारे देश में 1300 से ज्यादा आइलैंड्स हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा आइलैंड्स को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है।

● 6. हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर का जाल : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का एलान किया । उन्होंने कहा कि आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा । 

● 7. प्रोजेक्ट लॉयन और डॉल्फिन : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट लॉयन और डॉल्फिन का एलान किया । उन्होंने कहा कि अपनी बायोडायवर्सिटी के संरक्षण और संवर्धन के लिए भारत पूरी तरह संवेदनशील है। बीते कुछ समय में देश में शेरों की, टाइगर की आबादी तेज गति से बढ़ी है. अब देश में हमारे एशियाई शेरों के लिए एक प्रोजेक्ट लॉयन की भी शुरुआत होने जा रही है । वहीं डॉल्फिन के संरक्षण के लिए भी प्रोजेक्ट चलाने पर जोर दिए ।

● 8. 100 लाख करोड़ का खर्च : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है । इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है । अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को चिन्हित भी किया जा चुका है। 

● 9. नेबरहुड पॉलिसी के विस्तार पर जोर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने पड़ोसियों के साथ रिश्तों की मजबूती और उसके विस्तार पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथए चाहे वो हमसे जमीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं । 

● 10. प्रदूषण के खिलाफ अभियान : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहरों से प्रदूषण खत्म करने की योजना की भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि देश के 100 चुने हुये शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ एक विशेष अभियान पर भी काम हो रहा है। _ फोटो साभार- PIB

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details…  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News