दिल्ली

बेकरी मालिक पुनीत खुराना मामले में चौंकाने वाला खुलासा : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

paliwalwani
बेकरी मालिक पुनीत खुराना मामले में चौंकाने वाला खुलासा : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बेकरी मालिक पुनीत खुराना मामले में चौंकाने वाला खुलासा : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली. बेकरी मालिक पुनीत खुराना की खुदकुशी मामले में पुलिस की जांच बढ़ने के साथ ही नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच रात 3:00 बजे जब बात हुई तो उसकी ऑडियो रिकार्डिंग पत्नी मनिका पाहवा ने रिश्तेदारों को भेजी थी। शुरू में मनिका को लगा नहीं था कि पुनीत खुदकुशी कर लेगा। बातचीत के बाद उसे लगा कि कहीं पुनीत खुदकुशी न कर ले। इस कारण उसने वीडियो पुनीत के रिश्तेदारों को भेजी थी।

पुलिस ने पुनीत के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इससे ही पुनीत ने खुदकुशी करने से पहले 59 मिनट की वीडियो बनाई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही वीडियो के बारे में पता लगेगा।

मॉडल टाउन क्षेत्र में बेकरी मालिक पुनीत खुराना की खुदकुशी मामले में पुनीत ने पहले जो वीडियो बनाया उसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नई बातें सामने आई हैं। वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी मनिका पहावा के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा पत्नी के कुछ परिचितों के भी बयान दर्ज किए हैं। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि फांसी लगने से ही बेकरी मालिक पुनीत की मौत हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले का एक नया सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

त्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पुनीत और उनकी पत्नी मनिका पाहवा के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है। खुराना और उनकी पत्नी दोनों एक कमरे में आमने-सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसमें दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान तनाव साफ देखा जा सकता है। इसमें पत्नी पाहवा कहती है कि... मैं आपको 10 मिनट दे रहा हूं, चुपचाप बैठिए।

मृतक खुराना की मां ने कहा कि एक साल तक दोनों (खुराना और पाहवा) ठीक रहे। उसके बाद उन दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे। एक बार तो मैंने उन्हें अलग भी कर दिया, यह सोचकर कि इससे उन्हें खुशी मिलेगी। इसके बावजूद वह मेरे बच्चे को प्रताड़ित करती रही। मेरा बेटा चुपचाप सब कुछ सहता रहा। पुनीत की मां ने अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई।

दो करोड़ देने से मुकरे ससुर जगदीश पाहवा  

पुनीत ने अपनी पत्नी के नाम एक घर खरीदा था। तलाक के मामलों के बीच वह घर अपने नाम करने की बात कह रहा था, जिसके बदले ससुर जगदीश पाहवा ने पुनीत को 2 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो 12 अक्तूबर 2023 का क्लिप है। मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो बनाया था।

खुदकुशी से पहले बनाए गए वीडियो का एक हिस्सा वायरल

पुनीत खुराना ने खुदकुशी से पहले जो वीडियो बनाया उसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पुनीत खुराना ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न और अनुचित मांगों ने उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। वीडियो में बताया कि कैसे आपसी सहमति से शुरू हुई तलाक की कार्रवाई उनकी पत्नी और ससुराल वालों के साथ एक कड़वे विवाद में बदल गई थी। उन्होंने दावा किया कि उन पर आर्थिक रूप से बोझिल मांगें थोपी गईं, जिनमें 10 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी शामिल था, जिसे वह वहन नहीं कर सकते थे। 

शुरुआती जांच में पत्नी के खिलाफ नहीं मिला सबूत

उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। दोनों दो वर्ष से अलग रह रहे थे। पुनीत ने ही रात को 3 बजे पत्नी को फोन किया था। दो वर्षों में दोनों मिले नहीं थे। दोनों की आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। इनके बीच एक मोशन भी हो चुका था। फिर पुनीत ने मनिका को फोन क्यों किया।

मैं तुम्हें 10 मिनट दे रही हूँ…’ पुनीत के सुसाइड के बाद वायरल हुआ पत्नी का धमकी वाला वीडियो

दिल्ली के मॉडल टाउन में 40 साल के बेकरी मालिक पुनीत खुराना की कथित तौर पर आत्महत्या के एक दिन बाद उनकी और उनकी पत्नी मणिका पाहवा की बहस का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुनीत खुराना का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला। इस घटना के बाद उनके परिवार ने आरोप लगाया कि पुनीत की पत्नी और ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे।

वायरल वीडियो 2023 का है, जिसमें टाइम स्टैम्प के अनुसार 4 अगस्त को दोपहर 3:15 बजे का समय दिख रहा है। इस वीडियो में पुनीत और उनकी पत्नी मणिका के बीच गरमागरम बहस होती नजर आ रही है। वीडियो में मणिका गुस्से में गालियां देती हुई सुनी जा सकती हैं।

  • वीडियो में मणिका पुनीत को कहती हैं, 'मैं तुम्हें 10 मिनट दे रही हूं, चुपचाप बैठ जाओ।' 
  • इसके बाद वह पुनीत से सीधा जवाब मांगती हैं। 
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिका ने पुनीत को धमकी दी थी कि वह उनके रिश्तेदारों को सबकुछ बता देंगी, जिस पर पुनीत ने कहा, 'कभी भी।'
  • हालांकि, इस वीडियो को वेरीफाई नहीं किया जा सका है।

पुनीत की बहन ने बुधवार को बयान दिया कि मणिका और उनके परिवार ने पुनीत को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने यह भी कहा कि पुनीत ने एक 59 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई सारी बातें बताई हैं।

पुनीत के परिवार और दोस्तों ने आरोप लगाया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) भीष्म सिंह ने बताया कि पीड़ित का मोबाइल फोन जांच के लिए लिया गया है। मॉडल टाउन के एसीपी रोहित गुप्ता इस मामले की जांच संभाल रहे हैं।

पुनीत के दोस्तों ने PTI से बातचीत में बताया, 'कल उसने हमें फोन करके मिलने के लिए कहा था। वह बहुत तनाव में था क्योंकि उसे ससुराल वालों से लगातार धमकियां मिल रही थीं। वह इस बात से भी परेशान था कि वे उसके माता-पिता को भी धमकी दे रहे थे। यही वजह है कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया।' यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News