दिल्ली
Russia-Ukrain War : छात्रों को मिलेगा कोर्स पूरा करने का मौका, युद्ध का पड़ा था असर
Pushplata Sachan
नई दिल्ली. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर यूक्रेन-रूस के युद्ध से प्रभावित चल रही पढ़ाई को नई दिशा सरकार दे रही है जहां पर भारत लौटे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स को सरकार ने राहत दी है।
जानें क्या दी राहत
आपको बताते चलें कि, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अनुसार, कोविड 19 और रूस-यूक्रेन जंग की वजह से भारत लौटे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स को सरकार ने राहत दी है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका कोर्स या ग्रेजुएशन 30 जून या उसके पहले पूरा हो रहा था, वो फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMG) में शामिल हो सकेंगे।
इस परीक्षा में लेना होगा हिस्सा
बताया जा रहा है कि, सभी छात्रों को इस कोर्स को पूरा करने के लिए 2 साल के कम्पलसरी रोटेटिंग मेडिकल यानी CRMI में हिस्सा लेना होगा। इसके बाद ही वो क्लीनिकल ट्रेनिंग कर सकेंगे। कोविड और जंग की वजह से वो यह कोर्स फॉरेन इंस्टीट्यूट में पूरा नहीं कर सके हैं।