दिल्ली

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा : मौका देने के लिए शुक्रिया : जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं : RPN सिंह

Paliwalwani
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा : मौका देने के लिए शुक्रिया : जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं : RPN सिंह
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा : मौका देने के लिए शुक्रिया : जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं : RPN सिंह

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें तेज हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. अपना इस्तीफा टि्वटर पर पोस्ट करते हुए आरपीएन सिंह ने लिखा है, 'आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं.

उन्होंने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए अपनी इस्तीफे में लिखा है, 'मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत इस्तीफा देता हूं. देश, लोग और पार्टी की सेवा करने की मौका देने के लिए शुक्रिया.'

इससे पहले उन्होंने अपने टि्वटर बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह झारखंड कांग्रेस प्रभारी थे. अब उनका टि्वटर बायो 'My motto India, First, Always' है. आरपीएन सिंह 1996 से 2009 के बीच उत्तर प्रदेश के पडरौना निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं.  पूर्वी यूपी के कुशीनगर के रहने वाले सिंह और एक बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं. सिंह का इस्तीफा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 

बीजेपी में शामिल : यूपी में विधासभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है और मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं.'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News