दिल्ली

पत्नी को मारकर पति ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी

Paliwalwani
पत्नी को मारकर पति ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी
पत्नी को मारकर पति ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी

राजधानी के वसंत कुंज इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. बीती रात हुई वारदात का खुलासा होने के बाद अब आस-पड़ोस के लोग हैरान हैं. आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी चीज से वार किया था. आपको बता दें कि ये परिवार उड़ीसा का रहने वाला है.

हत्या के बाद आत्महत्या

इस मामले में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. इसके बाद उनके 16 साल के बेटे ने पहले पड़ोसी को घर में सामने आए घटनाक्रम के बारे में बताया फिर पुलिस को जानकारी दी गई. दरअसल दोनों के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. इस मामले में मृतक पत्नी का नाम नाजनीन (53), पति का नाम जाहिद अली (61) है.

पुलिस की जांच जारी

डीसीपी साउथ-वेस्ट इंजीत प्रताप सिंह ने कहा, ‘हमें गुरुवार शाम सात बजकर पचास मिनट पर पीसीआर कॉल मिली थी. दंपति का 16 वर्षीय बेटा घर के दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहा था. अभी तक झगड़े की वजह साफ नहीं हो सकी है.’ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News