दिल्ली

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के प्रथम 'विश्व शांति केंद्र' के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे : आचार्य लोकेश मुनि

रविंद्र आर्य लेखक
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के प्रथम 'विश्व शांति केंद्र' के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे : आचार्य लोकेश मुनि
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के प्रथम 'विश्व शांति केंद्र' के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे : आचार्य लोकेश मुनि

आचार्य लोकेश मुनि द्वारा दीक्षा प्राप्त करने वाले मुमुक्षु चेतन को शुभकामनाएं : रामनाथ कोविंद

रविंद्र आर्य लेखक

नई दिल्ली. प्रसिद्ध जैन आचार्य और अहिंसा विश्व भारती तथा विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि ने आज भारत के 14 वें राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और गुरुग्राम में नवनिर्मित सात मंजिला "विश्व शांति केंद्र" के उद्घाटन समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समारोह में शामिल होने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया. इस अवसर पर उनके साथ मुमुक्षु भाई चेतन भी थे, जिन्हें 7 फरवरी 2025 को अहमदाबाद में आचार्य लोकेश मुनि द्वारा संतत्व की दीक्षा दी जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

महान विचारक, लेखक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात जैन आचार्य आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि 2 मार्च 2025 को अहिंसा विश्व भारती द्वारा नवनिर्मित सात मंजिला भवन "विश्व शांति केंद्र" का उद्घाटन समारोह दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में होगा. इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव सहित देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित संत और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. 

आचार्य लोकेश मुनि ने मुमुक्षु चेतन का भी परिचय कराया, जिन्हें 7 फरवरी को उनके मार्गदर्शन में दीक्षा दी जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जैन संतों की असाधारण तपस्या को स्वीकार किया और आचार्य लोकेश मुनि से पूछा कि वे भीषण ठंड में इतने कम कपड़ों में कैसे रह पाते हैं. मुमुक्षु चेतन को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि जैन धर्म में दीक्षा लेना सौभाग्य की बात है. विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह का जिक्र करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "हम जल्द ही आपके तपस्वी वेश में फिर मिलेंगे।"

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News