दिल्ली

Covid Update : केंद्र की राज्यों को चेतावनी, तेजी से बढ़ेंगे केस, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखे

Paliwalwani
Covid Update : केंद्र की राज्यों को चेतावनी, तेजी से बढ़ेंगे केस, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखे
Covid Update : केंद्र की राज्यों को चेतावनी, तेजी से बढ़ेंगे केस, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखे

नई दिल्ली. कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को खत लिखा है. इस खत में कहा गया है कि अस्पतालों में बेड्स (Hospital Beds) की संख्या बढ़ाई जाए और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक (Health Infrastructure Stock) की तुरंत समीक्षा की जाए. इसके अलावा राज्यों से ऑक्सीजन की उपलब्धता भी चेक करने को कहा गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने खत में लिखा है कि दुनिया में इस वक्त कोरोना मामलों में सबसे तेज उछाल देखने को मिल रहा है.

केंद्र ने राज्य सरकारों से अस्थाई अस्पतालों की संख्या बढ़ाने को कहा है. कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए होटलों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे पहले की लहरों में भी ऐसे कदम उठाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े : WHO चीफ साइंटिस्ट की चेतावनी : फिर तेजी से बढ़ेंगे ओमिक्रॉन केस, भर जाएंगे अस्पताल

24 घंटों में कोविड-19 के 22,775 मामले सामने आए

गौरतलब है कि भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 22,775 मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से 406 लोगों की मौत हुई है. इससे कोविड-19 से होने वाली मौतों की कुल संख्या 4,81,486 हो गई है. कोरोना के कुल एक्टिव मामले भी बढ़कर 1,04,781 हो चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News