अपराध

30 से अधिक बच्चों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले हैवान ने कोर्ट में कबूला गुनाह

Paliwalwani
30 से अधिक बच्चों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले हैवान ने कोर्ट में कबूला गुनाह
30 से अधिक बच्चों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले हैवान ने कोर्ट में कबूला गुनाह

दिल्ली. 30 से अधिक बच्चों के साथ दुष्कर्म और कुकर्म करने के बाद उनकी हत्या करने वाले हैवान रविंद्र कुमार आखिरकार कानून के शिकंजे में फंस ही गया. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने इस शैतान को एक बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी करार दिया है. मई में कोर्ट उसे सजा सुनाएगी. इस शैतान ने पुलिस की पूछताछ में 30 ऐसे बच्चों के साथ रेप और हत्या की वारदात कबूल की है, जिनकी पुलिस ने पहचान कर ली है.

जबकि अभी कई ऐसे बच्चों के साथ भी उसने हैवानियत कबूल की है, जिसके बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने साल 2015 में रोहिणी के सुखबीर नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसी समय लगातार 24 साल के इस बदमाश के खिलाफ कोर्ट में ट्रॉयल जारी था. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला यह बदमाश साल 2008 में दिल्ली आया था.

यहां वह आउटर दिल्ली की झुग्गियों में रह रहा था. इसके पिता कासगंज में पलंबर का काम करते हैं, जबकि मां घरों में झाड़ू पोछा करती है. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश कच्ची शराब और ड्रग्स का आदी है. वह दिन भर तो विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम करता था, लेकिन देर शाम घर आने के बाद खाना वगैरह खाने के बाद जब सब लोग सोने चले जाते, इसका शैतान जाग जाता था. वह रात में आठ बजे घर से निकलता और रोज रात को 40 किमी तक पैदल चलता था.

इस दौरान जहां कहीं भी इसे 6 से 12 साल तक के बच्चे दिख जाते, यह उन्हें बहला फुसलाकर अगवा कर लेता था. फिर उन्हें सुनसान स्थान पर ले जाकर रेप करता और उनकी हत्या कर शव को फेंक देता. फिर सुबह होने से पहले वह वापस अपनी झुग्गी में आकर सो जाता था. पुलिस के मुताबिक साल 2008 से 2015 के बीच इसने 30 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाया है. इनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है.

अश्लील फिल्म देखकर जागा शैतान

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कोर्ट को बताया कि साल 2008 में रविंद्र दिल्ली आया और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने लगा. उन्हीं दिनों इसे दो अश्लील फिल्में देखी. इसके बाद ही इसके जीवन में बदलाव हुआ और इसके अंदर का शैतान जाग गया. पुलिस की पूछताछ में इस बदमाश ने बताया कि वह बच्चों को रेप करने के इरादे से ही अगवा करता था, लेकिन पहचाने जाने के डर से उन्हें मारकर फेंक देता था.

मर्डर के बाद शव के साथ भी किया रेप

चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि आरोपी कई लड़कियों के साथ रेप करने में सफल नहीं हुआ तो उसने पहले उनकी हत्या की और फिर उनकी लाश के साथ रेप किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के शिकार ज्यादातर बच्चे मजदूरों के थे और सभी बाहर से आए हुए थे. इसकी वजह से यह मुद्दा कभी हाईलाइट नहीं हो सका और पुलिस ने भी इसे हल्के में लिया था. इसका फायदा भी आरोपी को खूब मिला और वह एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देता रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News