अपराध

बिहार पंचायत चुनाव : हार से आग बबूला हुआ भतीजा, चाचा समेत परिवार के 7 लोगों पर फेंका तेजाब

Paliwalwani
बिहार पंचायत चुनाव : हार से आग बबूला हुआ भतीजा, चाचा समेत परिवार के 7 लोगों पर फेंका तेजाब
बिहार पंचायत चुनाव : हार से आग बबूला हुआ भतीजा, चाचा समेत परिवार के 7 लोगों पर फेंका तेजाब

बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के तेजाब से किए गए हमले में एक ही परिवार के सात लोग झुलस गए. हाजीपुर सदर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली अरारा पंचायत में मुखिया का एक उम्मीदवार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) हारने के बाद कथित तौर पर तेजाब हमला किया गया था.

दोनों ने मुखिया पद के लिए लड़ा था चुनाव

पुलिस ने बताया कि अजय भगत और अजीत भगत ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसका परिणाम शनिवार को आया. अजय और अजीत रिश्तेदारी में चाचा-भतीजे हैं. डीपी चौधरी, सदर थाना हाजीपुर के अधिकारी ने कहा, 'दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण, तीसरे उम्मीदवार ने चुनाव जीता क्योंकि इससे वोटों का विभाजन हुआ. अजीत अपने चाचा अजय से चुनाव लड़ने के लिए नाराज था. उसने गुस्से में, तेजाब को चीनी की चाशनी में मिलाया और अजय भगत के परिवार पर फेंक दिया.'

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा

30 से 50 प्रतिशत जला शरीर

चौधरी ने कहा, '30 से 50 प्रतिशत जलने के कारण घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों के बयान के मुताबिक, अजय भगत के परिवार का एक सदस्य अजित भगत के घर का वीडियो बना रहा था. अजय और अजीत के घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं. इस घटना ने एसिड अटैक (Acid Attack) भी शुरू कर दिया.

अजीत भगत पुलिस की गिरफ्त से दूर

उन्होंने कहा, 'हम सभी कोणों से घटना की जांच कर रहे हैं. पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. अजीत भगत फिलहाल फरार है. उसे जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.' बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के बीच खूनी खेल जारी है. राज्य में अबतक दो दौर का मतदान हो चुका है, जबकि तीसरे दौर का मतदान 8 अक्टूबर को और अंतिम दौर की वोटिंग 12 दिसंबर को होगी.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News