Wednesday, 08 October 2025

छत्तीसगढ़

मामूली विवाद में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

paliwalwani
मामूली विवाद में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
मामूली विवाद में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

सरगुजा. जिले के दरिमा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद फरार आरोपी को दरिमा पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशा और क्षणिक आवेश रिश्तों को तबाह करने का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं।

मामूली विवाद ने ली जान जानकारी के अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र के पंपापुर गांव निवासी इंदर राम और उसकी पत्नी सवीना के बीच 1 और 2 अप्रैल की दरमियानी रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी इंदर राम ने घर में रखी टांगी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सवीना को पहले अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव वापस आया है। दरिमा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई दरिमा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इंदर राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर पत्नी से विवाद करता था। नशे की हालत में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया।

रिश्तों पर नशे का कहर इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नशा और आपसी विवाद कैसे रिश्तों को तबाह कर देता है। सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में नशा, घरेलू हिंसा और छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़े हत्या जैसी घटनाओं को जन्म दे रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि समाज में इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता और परामर्श की आवश्यकता है।

परिजनों और गांव में मातम घटना के बाद मृतका सवीना के परिजनों और गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी, किसी ने कल्पना नहीं की थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के विवाद को हिंसा की ओर न ले जाएं और समय रहते थाने या पंचायत में इसकी जानकारी दें। साथ ही लोगों से नशे से दूर रहने की भी अपील की गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News