छत्तीसगढ़
नगर निगम कमिश्नर एवं पार्षद के बीच मारपीट
Paliwalwaniछत्तीसगढ़ :
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में बसंतपुर पुलिस ने राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। बड़ी संख्या में पार्षद सहित भाजपा पदाधिकारी सदस्यों ने बसंतपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव जिले के वार्ड नंबर 45 के भाजपा पार्षद गगन आईच ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है और इस पूरे मामले को लेकर बसंतपुर थाना में इसकी शिकायत की गई है। थाने में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपाई थाने पहुंचे हैं। मारपीट से पार्षद गगन आईच को चोट आई है। इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आयुक्त के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही।
इस मामले को लेकर पार्षद का कहना है कि, "बड़ा त्योहार नवरात्रि होता है, मेरे वार्ड नंबर 45 में सबसे बड़ा मंदिर पाताल भैरवी मंदिर है, जहां पूरे प्रदेश से और राज्य से पदयात्री आते हैं। उस क्षेत्र में अभी भी गड्डे हैं, क्षेत्र वासियों के द्वारा मेरे से लगातार मांग की जा रही थी, उस गड्डे को पाटा जाए, नहीं तो कुछ भी घटना हो सकती है।"
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला वार्ड नम्बर 45 का है। भाजपा पार्षद गगन आईच ने पाताल भैरवी मंदिर जाने वाले सड़क में गड्ढे के मामले को लेकर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के सरकारी बंगले गए थे, जहां पार्षद ने आयुक्त पर मारपीट करने का आरोप लगया है। निगम के वार्ड पार्षद गगन आईच ने कहा कि, आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर उनके वार्ड में स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर जाने के सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे है, इसे बनवाने के लिए पूर्व में निगम आयुक्त और कलेक्टर को जानकारी दी है। इसी मामले को लेकर आयुक्त से बात हुई, लेकिन आयुक्त ने उनका नम्बर ब्लॉक कर दिया।