बॉलीवुड
सनी लियोनी ने बिखेरा हुस्न का जलवा : फैंस हुए कायल
Paliwalwani
-
सनी लियोन पहले पोर्नस्टार थी लेकिन जब से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है तब से बॉलीवुड में उनका नाम का चर्चा होता रहता है और लोग लगातार उनकी खूबसूरती के दीवाने होते हैं. खैर सनी लियोन ने फिलहाल बॉलीवुड को गुड बाय कह दिया है क्योंकि सनी लियोनी का मानना है कि बॉलीवुड में उनको अच्छी नजर से नहीं देखा जाता.
अभिनेत्री सनी लियोनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। सनी ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है, लाइट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने हेयर लूज छोड़े हैं और दिलकश पोज से यूजर्स के छक्के छुड़ा रही हैं। सनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और यूजर्स कमेंट बॉक्स पर फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी की बारिश कर रही हैं।
आपको बता दें कि सनी लियोन ने अपनी जिंदगी में बहुत ही उतार चढ़ाव देखा है और अपने माता-पिता को खोने के बाद सनी लियोन के जिंदगी में कुछ ऐसे भी पल आए जहां उनको काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा था.लेकिन अब सनी लियोन अपनी जिंदगी में सब कुछ भूल कर बहुत आगे बढ़ चुकी हैं.
सनी लियोन के पति डेनियल उनका हर जगह पर साथ निभाते हैं और उनके दो प्यारे बेटे और एक प्यारी बेटी है जिन्हें उन्होंने गोद लिया है.कुछ समय पहले अपनी बेटी के साथ दो तरफा व्यवहार करने का आरोप भी सनी लियोनी पर लगाया गया था लेकिन सनी लियोन किसी की बातों पर ध्यान ना देते हुए अपनी जिंदगी में लगातार आगे बढ़ रही हैं.
आपको बता दें कि मालदीव वेकेशन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसको देखकर बच्चे क्या बूढ़े भी पानी पानी हो गए हैं.उनकी इन तस्वीरों को देखकर लोग आहें भरने लगे हैं और सनी लियोन की यह तस्वीरें इतनी हॉट है कि लोगों के आंखों के सामने से यह तस्वीरें नहीं हट रही है.
sunnyleone
Love this look styled by @ilya.vanzato
Top @gemymaalouf
Pant @bcbgmaxazria
Hair and make up @tomasmoucka
Photography @tomasmoucka
@anuragkashyap10
@zeestudiosofficial
@goodbadfilmsofficial
#SunnyLeone #SunnyLeoneAtCannes #KennedyAtCannes @festivaldecannes