बॉलीवुड

रीमा लागू की बेटी की तस्वीर देख फैन्स का दिल जीत लिया : जमकर फैन्स कमेंट कर रहे..

Paliwalwani
रीमा लागू की बेटी की तस्वीर देख फैन्स का दिल जीत लिया :  जमकर फैन्स कमेंट कर रहे..
रीमा लागू की बेटी की तस्वीर देख फैन्स का दिल जीत लिया : जमकर फैन्स कमेंट कर रहे..

रीमा लागू सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी शानदार अदाकारी से फैन्स का दिल जीत लिया था. रीमा ने एक नहीं बल्कि अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. रीमा ने 'मैंने क्या किया', 'हम आपके हैं कौन', 'कल हो ना हो', 'साजन', 'पत्थर के फूल', 'हम साथ साथ हैं', 'दिलबर', 'यस बॉस', 'आरजू', 'किडनैप' जैसी कई हिट फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखा वे फैन्स का दिल जीत चुकी हैं. बता दें की रीमा ही नहीं उनकी बेटी मृण्मयी लागू (Mrunmayee Lagoo) भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. 

रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. कभी वे सल्फी शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं तो कभी वे अपनी मां साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करती हुई दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीरें देख फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है कितना स्ट्रांग बॉन्ड है. तो वहीं दूसरे ने कहा सादगी हो तो ऐसी.

आपको बता दें की रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे 'पीके' (2014), 'दंगल' (2016),  '3 इडियट्स' और 'थप्पड़' जैसी फिल्म में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं. वहीं वे अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर इन दिनों बिजी चल रही हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News