भोपाल
लॉकडाउन अपडेट : भोपाल, इंदौर, जबलपुर शहरो में पसरा सन्नाटा, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । भोपाल, इंदौर और जबलपुर तीनो शहरों में प्रत्येक रविवार आज दिनांक 21 मार्च 2021 को लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर सुने-सुने नजर आए...कई जगह पुलिस को सख्ती करना पड़ी। कोरोना की दूसरी लहर के बीच भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पहला लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती रही। रविवार को अस्पताल और मेडिकल छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। सुबह सिर्फ दूध सप्लाई की छूट दी गई थी। इंदौर के रीगल चौराहे पर बेवजह सड़क पर निकले एक युवक को पुलिस ने डंडा मारकर घेर भेजा। बाद में दोपहर बाद पुलिस की सख्ती में कमी आई तो लोग अपने-अपने निजि वाहनों से शहर की फिजा देखने को निकल पड़े वही कॉलोनियों में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने हुए नजर आए...कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने कल से महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर रोक लगा दी। सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है, भोपाल में 3000 पुलिस बल को तैनात किया गया। चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही। मुख्यमंत्री ने बैठक में लिया अहम फैसला। 31 मार्च तक तीनों शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
● इन गतिविधियों पर लॉकडाउन का असर
भोपाल, इंदौर और जबलपुर तीनो शहरों में शासकीय संस्थाएं, सभी निजी आफिस पुरी तरहा बंद रहे। दुकान, होटल, प्रतिष्ठान, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, सिटी बस, ऑटो, टैक्सी, खुदरा व थोक दुकानें, मार्केट, क्लब, बगीचे, रेस्टोरेंट, खानपान की दुकानें, मंडियां, शराब दुकानें, किराना दुकानें, सब्जी दुकानें बंद रही..लोगों के मन में आशंका थी इसीलिए शनिवार को ही बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, सभी ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदी कर ली।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️