भोपाल
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुशीला व्यास का निधन
Paliwalwaniभोपाल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भोपाल की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुशीला व्यास पति ब्रह्मलीन पुरुषोत्म जी व्यास (ग्राम. खाखलां) का आकस्मिक निधन कल दिनांक 11 मई 2022 को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 मई 2022 को सुबह 11 : 30 बजे निज निवास : पारुल हॉस्पिटल के सामने से साढ़े छे नंबर स्टॉप शिवाजी नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश से सुभाष नगर, भोपाल मुक्तिधाम पर जाएगी. आप सर्वश्री रूपलाल जी व्यास की पूत्रवधु एवं नरेंद्र व्यास की अनुज बहु तथा सुरेश व्यास की भाभीजी थी.
उक्त जानकारी श्री गौरीशंकर पुरोहित (बड़ा भाणुजा) ने पालीवाल वाणी को दी.