भोपाल
मध्यप्रदेश के सीएम नशे के खिलाफ सख्त : 200 से ज्यादा हुक्का बार जल्द बंद होंगे
Paliwalwaniभोपाल : मध्यप्रदेश में चल रहे 200 से ज्यादा हुक्का बार जल्द ही बंद होंगे. शिवराज सरकार (Shivraj government) 13 दिसंबर 2022 को अगली कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) में हुक्का बार बंद करने का बिल ला रही है, जिसे मंजूरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के जरिए राष्ट्रपति (President) को भेजा जाएगा.
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इस बिल को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लागू किया जाएगा. दरअसल, इस बिल के लागू होते ही राज्य में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी. बिल पास होने के बाद मध्य प्रदेश में चल रहे हुक्का बार (Hookah Bar) के खिलाफ शिकायत आने पर बिना किसी वारंट के पुलिस गिरफ्तार करेके तुरंत कार्रवाई करेगी.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने नशे के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है. बीते महीनों में पुलिस प्रदेश भर में कई जगहों पर नशे के अड्डों पर दबिश दी तो हजारों मामले भी दर्ज किए गए. इसी के साथ भारी संख्या में नशीली सामाग्री भी जब्त की गई थी. लेकिन अब शिवराज सरकार जल्द ही हुक्का बार को बंद करने के लिए बिल लाने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि 13 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में ये बिल लाया जाएगा. फिर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इस बिल को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.
फिलहाल, मध्य प्रदेश में हुक्का बार को बंद करने का अभी कोई प्रावधान नहीं है. पुलिस कार्रवाई करती है तो इसका संचालन करने वाले अदालत से स्टे ले आते हैं. मध्य प्रदेश में लंबे समय से इस पर रोक लगाने की तैयारी चल रही थी, अब इसे अमल में लाया जा रहा है. इससे पहले कई राज्यों को राष्ट्रपति से मंजूरू मिल चुकी हैं, इसलिए मध्य प्रदेश को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने कहा है कि हुक्का लाउंज मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा, मप्र सरकार यह संकल्प लेती है कि जो लोग अवैध कारोबार करते है, उन पर चौतरफा प्रहार होगा. अब प्रदेश में हुक्का लाउंच भी नहीं रहेंगे.