भोपाल
भाजपा नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 5 जुलाई को नीमच मंदसौर, जावरा एवं रतलाम दौरा संभावित
जगदीश राठौररतलाम. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा राज्यसभा सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगामी 5 जुलाई 2021 को नीमच, मंदसौर, जावरा एवं रतलाम का दौरा संभावित है. श्री सिंधिया इस दौरान वे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात कर सकते हैं. भाजपा युवा नेता कीर्ति सिंह राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिंधिया लंबे समय बाद नीमच, मंदसौर, जावरा एवं रतलाम के दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह हैं. श्री सिंधिया का फाइनल कार्यक्रम तय होना बाकी है, लेकिन श्री सिंधिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभी तक संभावित कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 जुलाई को हवाई मार्ग से उदयपुर आएंगे. जिसके बाद वे नीमच, मंदसौर, जावरा एवं रतलाम के दौरे पर रहेंगे. 5 जुलाई को सुबह वह जावरा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वे रतलाम आकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. श्री सिंधिया अपने दौरे के अवसर पर दिवगंत भाजपा नेता के घर भी जा सकते है. श्री सिंधिया द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोनाकाल को देखते हुए स्वागत और भीड़ नहीं की जाएगी. भाजपा संगठन, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के.के.सिंह कालूखेड़ा, कीर्ति सिंह राठौर और निमिष व्यास श्री सिंधिया के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️