ज्योतिषी

31 अगस्त तक चंद्र की राशि में विराजमान रहेंगे शुक्र ग्रह, इन 3 राशि वालों को हो सकता है आकस्मिक धनलाभ

Pushplata
31 अगस्त तक चंद्र की राशि में विराजमान रहेंगे शुक्र ग्रह, इन 3 राशि वालों को हो सकता है आकस्मिक धनलाभ
31 अगस्त तक चंद्र की राशि में विराजमान रहेंगे शुक्र ग्रह, इन 3 राशि वालों को हो सकता है आकस्मिक धनलाभ

आपको बता दें कि 7 अगस्त को शुक्र ग्रह ने कर्क राश में गोचर कर लिया है और वो यहां 31 अगस्त तक विराजमान रहेंगे। शुक्रि ग्रह को वैभव, धन, विलासता और भौतिक सुख का कारक माना जाता है। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिनको यह राशि परिवर्तन विशेष लाभप्रद साबित हो सकता है आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

कन्या राशि: शुक्र देव का राशि परिवर्तन आप लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से शुक्र ग्रह ने 11वें स्थान में प्रवेश किया है। जिससे आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत बनने से धनलाभ हो सकता है। साथ ही जिन लोगों का करियर मीडिया, फिल्म, बैकिंग या फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा हुआ है उनको इस दौरान विशेष धनलाभ होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान आपको कारोबार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपको किस्मत का भी भरपूर साथ मिलेगा। जिससे आपको करियर और व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। आप लोग एक पन्ना रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी रत्न साबित हो सकता है। 

तुला राशि: के कर्क राशि में राशि परिवर्तन से आप लोगों की जिंदगी में अहम बदलाव आ सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह ने आपकी राशि के दशम भाव में भ्रमण किया है। जिसे व्यापार और जॉब का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी मिलने के प्रबल योग है। साथ ही अगर आप  जॉब कर रहे हैं तो आपका इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं इस दौरान व्यापार का भी विस्तार हो सकता है। साथ ही व्यावसायिक नए संबंध बनने से अच्छा धनलाभ हो सकता है। इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे आपकी कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। इस दौरान आपको कोई अवार्ड भी मिल सकता है। वहीं सीनियर्स और साथियों का आपको सहयोग मिलेगा। जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा आप लोग भी एक हीरा रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लकी रत्न साबित हो सकता है।

सिंह राशि: दूसरे भाव में भ्रमण किया है। जिसे धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आप कई माध्यम से धन कमाने में सफल रहेंगे। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ होने की अच्छी संभावना है। वहीं इस दौरान कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल भी हो सकती है। जिससे आपको अच्छा धनलाभ होने की उम्मीद है। साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का काम शुरू कर सकते हैं। जिसमें अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय बेहतर साबित हो सकता है।

वहीं शुक्र देव आपके तीसरे और दशम स्थान के स्वामी हैं, इसलिए इस दौरान आपको छोटे भाई- बहन का साथ भरपूर मिलता दिख रहा है।  मतलब उनके सहयोग से धन की प्राप्ति के योग बन सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव भी आ सकता है। शेयर, लॉटरी और स्टॉक बाजार में अच्छा धनलाभ होने के संकेत हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News