ज्योतिषी

वास्तु उपाय : घर के कौन-से कमरे में किस रंग की रोशनी वाले बल्ब (लाइट) होने चाहिए? जानिए

paliwalwani
वास्तु उपाय : घर के कौन-से कमरे में किस रंग की रोशनी वाले बल्ब (लाइट) होने चाहिए? जानिए
वास्तु उपाय : घर के कौन-से कमरे में किस रंग की रोशनी वाले बल्ब (लाइट) होने चाहिए? जानिए

लाइफ में पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए वास्तु के कई नियम बताए गए हैं. वास्तु के नियमों के अनुसार, घर के प्रत्येक कमरे में लाइट की रोशनी का रंग और दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए.

जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए वास्तु में कई उपाय और नियम बताए गए हैं। खुशहाल और सुखी जीवन के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु शास्त्र में किचन, बेडरूम, वॉशरूम, ड्राइंग रूम समेत घर के सभी कमरों और उसके साज-सजावट को लेकर कई महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं।

मान्यता है कि वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियों से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वास्तु में घर के प्रत्येक कमरे के लिए अलग-अलग रंगों के बल्ब इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि इससे परिवार के प्रत्येक सदस्यों को बेहद शुभ परिणाम मिलते हैं। आइए जानते हैं घर के कौन-से कमरे में किस रंग का बल्ब होना चाहिए?

बल्ब से जुड़े वास्तु नियम-

वास्तु अनुसार घर में लाइट यानी बल्ब के रंगों का बड़ा महत्व है। अगर घर के मुखिया का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो, तो वहां पीली रोशनी का बल्ब लगाना शुभ माना गया है।

अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में रसोई है, तो वहां सफेद रोशनी वाले बल्ब लगाने चाहिए। वहीं, घर के मध्य यानी ब्रह्म स्थान में पीली रोशनी वाले बल्ब लगाना शुभ फलदायी माना गया है। वास्तु के अनुसार, घर के वायव्य कोण में सफेद रोशनी वाला बल्ब लगाना चाहिए।

वास्तु के अनुसार, घर में पर्याप्त मात्रा में रोशनी होनी चाहिए। रोशनी की कमी होने पर तरक्की में बाधा और घर में तनाव की स्थिति बनी रहती है।

वास्तु के मुताबिक, घर मंदिर में रंगीन लाइट लगवा सकते हैं। घर के अंदर अन्य हिस्सों में न लगवाएं। कहा जाता है कि इससे मन अशांत रहता है।

वास्तु के नियमों के अनुसार, ड्राइंग रूम में पश्चिम दिशा में लाइट नहीं लगवाना चाहिए। हॉल या ड्राइंग रूम में उत्तर दिशा में लाइट लगा सकते हैं। 

संपर्क : तेजस गुरूजी - ऊँकार लब्धि साधना केंद्र

जैन ज्योतिष वास्तु 

8401564646, 9426037050

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News