ज्योतिषी
आज का राशिफल 4 मार्च 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
Paliwalwaniमेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्य को कल के लिए न टाले, वर्तमान में आलस्य मेहनत में जंग लगाने का प्रयास करेगा. कपड़ो से संबंधित व्यापार करने वालों को नया स्टॉक रखना चाहिए. लीवर के रोगियों को खानपान में संयम बरतने की आवश्यकता है, वर्तमान में नकारात्मक ग्रहों का कांबिनेशन दिक्कत दे सकता है. पिता से तालमेल बनाकर चले, आज कुछ वाद-विवाद की आशंका है, यदि पिता से आर्थिक सहयोग लेकर व्यापार करने का विचार बना रहें हो तो कुछ समय रुक जाना चाहिए.
वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए मन सुख-सुविधाओं को लेकर सजग रहेगा, आप यदि कहीं घूमने का प्लान बना रहें हो तो अवश्य जाए. नौकरीपेशा से जुड़े लोग मल्टीटास्किंग नजर आएंगे, तो वहीं यदि आप टीम को लीड करते हैं तो अधिनस्थों की गलतियों पर क्रोध करने के बजाय समझाना उत्तम रहेगा. सेल बढ़ाने के लिए कुछ ऑफर देकर ग्राहकों को लुभा सकते हैं. टेलीकम्युनिकेशन और फैशन से जुड़े व्यापार में लाभ अधिक मिलेगा. खानपान हल्का रखना चाहिए, नहीं तो पेट में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, हृदय रोगी भी अलर्ट रहें.
मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए अधिक क्रोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी बातों को समझे और तालमेल बनाकर चलें. ऑफिस में महिला सहकर्मियों की मदद के लिए तत्पर्य रहें, वर्तमान में उनका मान सम्मान आपकी आजीविका के लिए अति आवश्यक है. पैतृक व्यापार करने वालों को लाभ मिलता नजर आ रहा है व्यापारिक मामलों में पिता की राय माननी चाहिए. बड़े भाई से भी आपको लाभ मिल सकता है. सेहत में आज गरिष्ठ भोजन करने से बचें, नकारात्मक ग्रहों का कांबिनेशन कब्ज जैसी समस्या दे सकता है. पारिवारिक जीवन काफी सुखमय रहेगा.
कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए फाइनेंस से संबंधित नौकरी करने वालों को टारगेट पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि ग्रह आपको सरलता से लाभ नहीं देने वाले. व्यापारियों के लिए लाभ कमाने का समय है तो वहीं बुद्धि भी काफी प्रखर है, ऐसे में ग्राहकों से कैसे मुनाफा कमाया जाए यह आप भली भांति जानते हैं. नसों में खिंचाव, पीठ दर्द जैसी समस्याओं के लेकर परेशान हो सकते हैं. जीवनसाथी को क्रोध कम करने की सलाह देनी चाहिए.
सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए मन मस्तिष्क से उत्साह को कम नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि नकारात्मक ग्रह बार-बार आपको निराशा की ओर ले जाने का मौका तलाश रहे हैं. शेयर मार्केट में निवेश लाभकारी होगा, भविष्य में आपके अच्छा रिटर्न मिल सकते हैं. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आपकी प्रतिभा लगन को देखकर उच्चाधिकारी प्रमोशन की बात कर सकते हैं. विदेशों में नौकरी करने वालों को शुभ सूचना मिल सकती है.
कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आध्यात्मिक विचार को बनाए रखना है, तो वहीं दूसरी ओर मौका मिलने पर धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए. प्रतियोगिता के खेल में भाग ले सकते हैं. ऑफिस में अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति विश्वास में कमी होने की आशंका है. वरिष्ठों की संगत व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. व्यवसाय में निवेश को लेकर प्लानिंग अच्छे ढंग से करनी चाहिए, गलतियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. व्यापार को लेकर बड़ी डील होने की संभावना है. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हेयर फॉल की समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क कर इसका इलाज कराएं. परिवार में तनाव की स्थितियों से बचें.
तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए दिन सामाजिक स्थिति मजबूत होगी, कर्म के साथ धर्म को भी दैनिक कार्यों में जोड़ना होगा. नौकरीपेशा लोगों को एक निगाह अपने विरोधियों पर रखनी होगी, आपकी एक छोटी सी भूल सामने वाले के लिए अवसर के समान होगी. होटल रेस्टोरेंट से संबंधित व्यापार में आपको लाभ मिलता नजर आ रहा है. युवाओं का नये काम में मन लगेगा, ऐसे में कोई कोर्स आदि करने का विचार कर रहें हो तो आज से स्टार्ट कर सकते हैं. यदि आंखों में जलन दिक्कत हो तो डॉक्टर से अवश्य सलाह लें. वैवाहिक जीवन में एक दूसरे को परस्पर सम्मान की भाव को बढ़ाना होगा.
वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मेहनत का सार्थक परिणाम मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस करेंगे. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का प्रयोग सोच-समझकर करें.नौकरीपेशा लोगों को सम्मान प्राप्त हो सकता है, क्योंकि पिछले दिनों आपने जो भी मेहनत की थी उसका अब परिणाम मिलेगा. व्यवसाय में नये प्रयोग सफल होते नजर आ रहे हैं. व्यापारिक मामलों में पुराने निवेश से लाभ होगा. अपनों के बीच आपकी प्रशंसा होगी. युवाओं के सभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो जाएंगे. माइग्रेन के रोगियों को सिरदर्द की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे.
धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए पुराने निवेश से आपको लाभ मिलता नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक मामलों को लेकर भाग्य आपका साथ देंगे. नकारात्मक बातों का असर आपके काम पर नहीं पड़ना चाहिए. ऑफिस में इधर उधर की बातों को समय न देते हुए कार्य में लगाना होगा. बिजनेस में बदलाव का समय है, कुछ नया करने वालों को अवसरों को भुनाना होगा. विद्यार्थियों का मन पढाई में लगेगा, जिनकी परीक्षा नजदीक है वह और फोकस बढ़ाए. समय पर भोजन व भरपूर नींद लेना सेहत के लिए अति आवश्यक है. संतान के व्यवहार से आपको प्रसन्नता होगी.
मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन उधार का लेन-देन बिल्कुल न करें, क्योंकि धन हानि की आशंका है. छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान होने से आप मुख्य बातों से भटक सकते हैं. ऑफिस में काम का दबाव कम होने से राहत की सांस लेंगे, बॉस भी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. होम डेकोरेशन से संबंधित बिजनेस करने वालों को सजग रहना चाहिए, अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. सेहत में अधिक गर्म व ठंडे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें. जंक फूड, चिकनाई युक्त भोजन अपच और गैस की समस्या दे सकता है.
कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए किसी बड़े केस में जीत मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है. ऑफिस में कुछ तकनीकी कारणों से काम प्रभावित हो सकता है. जरूरी डाटा का समय समय पर बैकअप लेते रहें. व्यवसाय में फिलहाल बड़े निवेश करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दांतों में दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं. घर में प्रसन्नता का माहौल रहने से आप संतुष्ट रहेंगे. नजदीकी लोगों के व्यवहार से थोड़ा निराशा हो सकती है. जीवनसाथी का सम्मान बढ़ेगा, आजीविका के क्षेत्र में उन्नति मिलने की भी संभावना है.
मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए काफी समस्याओं और चुनौतियों वाला हो सकता है। आपकी जीवन को सुचारू रूप से चला पाने में सफल होंगे. मनोरञ्जन से संबंधित सुख-संसाधनों में खर्च बढ़ता नजर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में सभी कार्य आपके अनुसार हो सकते हैं, ऐसे में सभी के साथ तालमेल और अच्छा प्रबंधन आपको ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा. व्यापार में अपनी उन्नति से संतुष्ट रहेंगे. खुदरा व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. आज हेल्थ को देखते हुए बिगड़े खानपान की आदतों पर नियंत्रण करना होगा,क्योंकि वर्तमान में इसको ठीक न किया तो यह रोग दे सकता है.