ज्योतिषी

आज का राशिफल 28 अगस्त 2022 : आज होगा धन लाभ, ये लोग लोग रहें सतर्क, पढ़ें अपना राशिफल

Ayush Paliwal
आज का राशिफल 28 अगस्त 2022 : आज होगा धन लाभ, ये लोग लोग रहें सतर्क, पढ़ें अपना राशिफल
आज का राशिफल 28 अगस्त 2022 : आज होगा धन लाभ, ये लोग लोग रहें सतर्क, पढ़ें अपना राशिफल

मेष आज का राशिफल च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

उद्यमी या व्यवसायी कुछ योजनाएं बना सकते हैं. आप में से कुछ साझेदारी से बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने संपर्कों को बढ़ाएंगे और कुछ लाभकारी संपर्क भी स्थापित करेंगे. आर्थिक रूप से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होना तय है और आपको आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है. घरेलू मोर्चे पर सामंजस्य रहेगा और शादी या जन्म या धार्मिक समारोह जैसे कार्यक्रम मनाया जा सकता है. आपको अचानक यात्रा के लिए अपने बैग जल्दी में पैक करने पड़ सकते हैं.

वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज आपको उम्मीद के मुताबिक धन प्राप्त होगा. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी. ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा. इस राशि के व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. सकारात्मक सोच आपकी जिंदगी में बदलाव लायेगी. आपको छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाशने का अवसर प्राप्त होगा.

मिथुन आज का राशिफल  : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

मिथुन राशि वाले आज वाहन चलाते समय सावधानी रखें. युवा वर्ग उच्च शिक्षा के लिए बाहर जा सकते हैं. लव लाइफ में विवाद हो सकता है. आपको उसका समाधान कर लेना चाहिए. विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको खुशी दे सकता है. आपको अपने जीवनसाथी का सख्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे. अध्ययन में मन लगेगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज मन स्थिर न होने से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक बेहतर महसूस करेंगे. कोई बड़ा फैसला लेने में आपको परेशानी महसूस हो सकती है. कोशिशों के पूरा होने में थोड़ी देर हो सकती है. ऑफिस में सहयोगियों से वाद-विवाद हो सकता है. आपको ऐसी स्थिति से बचना चाहिए. सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है.

सिंह आज का राशिफल  : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

पैसों के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. अचानक धन लाभ हो सकता है. घर पर कुछ मेहनत भरा या ज्यादा समय लेने वाला काम भी निपटाना पड़ेगा. कोई ऐसा काम करने की इच्छा हो सकती है जिससे आने वाले दिनों में आपको फायदा होगा. आप में नया कार्य प्रारंभ करने की प्रेरणा जागृत होगी. जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ विचार-विमर्श होगा. घर परिवार मे किसी मांगलिक आयोजन मे संललित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है.

कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज पैसों से जुड़ा कोई मामला आसानी से सुलझ जायेगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. किसी दोस्त के सकारात्मक प्रभाव से आपके स्वभाव में चेंज आयेगा. आप अपनी समस्याओं का हल ढूंढने में सफल रहेंगे. आप अपना कुछ समय अपनी कला को निखारने में दे सकते हैं. आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. परिवार की ओर से भी आपको पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा. आपके जरूरी कामकाज पूरे हो जायेंगे. आज दिनभर उत्साह और कॉन्फिडेंस बना रहेगा.

तुला आज का राशिफल  : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. आज आपकी इनकम सामान्य रहेगी. सकारात्मक व्यवहार के कारण लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. आप काफी व्यस्त और सक्रिय भी रहेंगे. कुछ अनचाहे लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है. लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे. किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटन स्थल पर जाने से मन प्रसन्न होगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.

वृश्चिक आज का राशिफल  : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज तरक्की के नये रास्ते खुले नजर आयेंगे. शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा. आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर बना रहेगा. आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे. इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम हासिल होंगे. आज आप कई तरह के नये काम करना चाहेंगे. आपकी कोशिशें सफल रहेगी.

धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज आपको अपनी भावनाओं को संतुलन में रखना होगा. अपने परिवार के हितों के खिलाफ काम न करें. कारोबार में वृद्धि होगी. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए ये समय बहुत ही अच्छा है.

मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन जल्दबाजी में निर्णय लेना आपके लिए गलत साबित हो सकता है. रास्ते में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे घबराएं नहीं अपने आत्मविश्वास को बनाएं रखें इससे आप मजबूत रहेंगे. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें आप थोड़े भावुक हो सकते हैं.

कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे. आप ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे. आपके सगे-संबंधी आर्थिक रूप से आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे. बिजनेसमैन को बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी. आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. साथ ही घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. आपका कोई जरुरी काम पूरा होगा.

मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज कोई विशेष शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. कुछ मामलों में अचानक फायदा हो सकता है. किसी खास इंसान से सीधी और खुली बात हो सकती है. जिससे परेशानियों से निपटने का तरीका मिल सकता है. शारीरिक रुप से आपमें आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. कुसंगति से हानि होगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. क्रोध व उत्तेजना से समस्या बढ़ सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News