Edited By : sunil paliwal
ज्योतिषी
आज का राशिफल 27 दिसंबर 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन मन आत्मविश्वास में कमी न आने दें.सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य कर रहें, लोगों को तेजी से अपने कार्य को पूरा करने पर ध्यान देना होगा. यदि किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो कोशिश करें कि कई कार्य जल्द ही पूरा हो जाए. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या हो सकती है यदि आप दवाई का सेवन कर रहें है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श लेना सही रहेगा. महिलाओं को अपने फ्री टाइम में घर को सुसज्जित करने के लिए वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट आदि बनाना चाहिए.
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन लाभ, खर्च, यात्राएं स्वयं के लिए समय और बैंक-बैलेंस इन सभी आयामों पर निगाह बनाकर रखनी है या यूं कहें कि इन सभी का इंवॉल्वमेंट देखने को मिलेगा. मन में बेवजह की चिंता ऑफिशियल कार्यों को बाधित कर सकता हैं, इसलिए बिना शंका कार्यों पर ध्यान देना चाहिए. छोटे व्यापारियों को व्यापार के विस्तार के साथ-साथ कर्ज को निपटाने की भी योजना बनानी होगी, वहीं व्यवसाय में तेजी हो सकती है.स्वस्थ रहने के लिए सर्वप्रथम बिगड़ी दिनचर्या को ठीक करें. यदि आप सुबह देर तक सोते हैं तो यह आदत को ठीक करना होगा. पिता के साथ समय व्यतीत करें अनुभवों व ज्ञान प्राप्त करेंगे.
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन समझदारी के साथ समाधान करेंगे तो समस्या को निपटा सकेंगे. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग काम करते समय होने वाली गलतियों पर पैनी निगाह रखें, टीम को स्किल करने के लिए मीटिंग भी करनी चाहिए. व्यापार में सफलता मिलेगी गैर जरूरी कार्यों में समय बर्बाद न करते हुए मानसिक तनाव से बचना होगा. विद्यार्थी वर्ग घर पर ही कुछ क्रिएटिव कार्य कर सकते है. सेहत की बात करें तो तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी तथा जटिल एवं पुराने रोगों में अपेक्षित सुधार भी होगा. महिलाओं को कमर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा.
● आश्चर्यजनक आयुर्वेद : अपना घुटना बदलने से पहले
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन विरोधाभासी हो सकता है, जहां एक तरफ आप अन्तर्मन में झाँकने का प्रयत्न करेंगे तो दूसरी ओर परिस्थितियां आपको बहार की ओर देखने को विवश करेंगी. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को नौकरी के संदर्भ में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. व्यापार में नृत्य-गायन या सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े लोगों को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे. हेल्थ में पीठ दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए भारी सामान उठाते समय व आगे झुक कर करने वाले कामों से बचें. छोटी बहन से ताल -मेल बना कर चलना होगा क्योंकि वर्तमान समय में उनसे विवाद होने की आशंका बनी हुई है.
● पति की किस्मत चमकाने के चमत्कारी उपाय, जानिए यह ऐसे 5 उपाय जो बदल देंगे आपकी फूटी किस्मत
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन लाभ को ध्यान में रखते हुए ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आपकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़े.कर्मक्षेत्र में अपने लक्ष्य को साधने में आप सफल रहेंगे साथ ही अवसरों का लाभ उठाने की कोशिश करें. व्यापारिक स्थिति को देखते हुए दिन दूसरों से कंपटीशन वाला हो सकता है.युवाओं को संगति पर सतर्क रहना होगा, ऐसे साथियों से दूर रहें, जो नशे या अन्य किसी व्यसन में लिप्त हैं. हेल्थ में अस्थमा की बीमारी से पीड़ित लोगों को वर्तमान समय में अपने सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कठिन दौर में मां का पूर्ण सानिध्य व सहयोग मिलेगा.
● सपने में मरी हुई नानी को देखना होता है शुभ या अशुभ, जानिए सपने का अर्थ
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन अनावश्यक खर्चों से बच कर रहें, क्योंकि हो सकता है आपको बीमारियों में धन खर्च करना पड़े.ऑफिस में ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नौकरी के लिए ठीक नहीं है.बिजनेस में ट्रांसपोर्ट व कॉस्मेटिक्स संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित करके रखें सफलता मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. सेहत की बात करें तो आज आंखों की केयर करनी होगी, ठंडे पानी से दिन में कई बार धोते रहें. घर का वातावरण अच्छा रहने वाला है वहीं परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा.
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन ग्रहों की स्थिति को देखते हुए, जनसंपर्क को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए खासकर उन लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है जो जन कल्याण के लिए कार्यरत हैं. नौकरी पेशा से जुड़े लोग यह ध्यान रखें, की केवल बातों से आज काम नहीं बनने वाला बल्कि कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. खाद्य पदार्थ से संबंधित व्यापार करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा. सेहत में बाहर का बना खाद्य पदार्थ से दूरी बनाए रखनी होगी. घर में साफ-सफाई का अभियान चलना चाहिए खासकर बाथरूम साफ रहें इस पर विशेष ध्यान दें.
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन स्वयं को अपडेट करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपकी बुद्धि बहुत प्रखर है.ऑफिशियल कार्यों में धैर्य रखें, निस्संदेह आपको सफलता प्राप्त होगी वहीं सहकर्मियों के साथ भी कम्यूनिकेशन बनाएं रखना होगा. व्यापारियों को किसी को उधार देने से बचें. विद्यार्थियों को सूर्य भगवान की कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा, उनको प्रणाम करें. हेल्थ में कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जिसको लेकर आप परेशान हो सकते है. दूसरों से सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें अन्यथा परिवार में विवाद हो सकते हैं, अपने लोग परायों जैसा व्यवहार कर सकते हैं, जिसको लेकर आप कुछ भावुक नजर आएंगे.
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन मानसिक शांति बनी रहेगी, साथ ही मन मुताबिक कार्य होने पर आप प्रसन्न रहने वाले हैं. नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को जन्म स्थान से अन्य जगह स्थानांतरण की संभावनाएं बन रही है.जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं, उनको लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. आज एक बात पर ध्यान दें कि किसी को पैसे उधार न दें. हेल्थ में आपका मनोबल मजबूत होता नजर आयेगा, आत्मविश्वास बढ़ने से पुराने एवं जटिल रोगों में मानसिक शांति प्राप्त होगी. पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में आपसी विवाद हो सकता है ऐसी स्थिति में आपके सोच समझकर कोई निर्णय लेना चाहिए.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन यदि संभव है तो किसी गरीब परिवार की मदद भी करते चलें. करियर से जुड़े लोगों को सलाह दी जाती है कि नौकरी से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें, नहीं तो भविष्य में आपको पछताना पड़ेगा. पार्टनर के साथ सही तालमेल रखना है थोड़ा सा खुले दिमाग से काम करें, दोनों के बीच कोई भी चीजें छिपी नहीं रहनी चाहिए, हेल्थ में आज कोई बड़ी समस्या को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. शिक्षा से संबंधित चीजों में धन व्यय होने की सम्भावना है, अब वह बच्चों की पढ़ाई से संबंधित और स्वयं की पढ़ाई से संबंधित हो सकता है.
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन अपने इष्ट देव की आराधना करें उनको जल अर्पण करें, उनके आशीर्वाद से आपको करियर में ग्रोथ होगा. सामाजिक विषयों को लेकर थोड़ा विचार वान रहना होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लग सकती है, बड़े सौदे सोच-विचार कर ही करें.विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को बदलने की सोच रहें है तो एक बार और विचार अवश्य कर लें. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है वह अपनी सेहत पर ध्यान देने के साथ-साथ ऑयली फूड से भी परहेज करें अन्यथा समस्या बढ़ सकती है. परिवार के साथ मिलकर शिव आराधना करना शुभ रहेगा.
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन का प्रारम्भ का भोग लगाएं और सभी को प्रसाद के रूप वितरण करें. ऑफिशियल कार्य में अधीनस्थ मदद करेंगे, जिससे बड़े प्रोजेक्ट आसानी से पूर्ण होंगे. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिये फाइनेंशियल मामलों के रूप से दिन अनुकूल नहीं है. उधार लेन-देन से बचना उचित होगा.गुरु या टीचर का मार्गदर्शन मुश्किलों से बाहर निकालने में सहायक होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो वर्तमान समय में चेस्ट कंजेशन से अलर्ट रहने की आवश्यकता है, वहीं दूसरी ओर गुनगुने पानी का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के चलते परेशान रहेंगे.
● स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.