ज्योतिषी

आज का राशिफल 27 दिसंबर 2023 : वाणी और संगति पर विशेष ध्यान रखें. दूसरों को राय देने से बचें, नौकरी भी मिल सकती...!

paliwalwani
आज का राशिफल 27 दिसंबर 2023 : वाणी और संगति पर विशेष ध्यान रखें. दूसरों को राय देने से बचें, नौकरी भी मिल सकती...!
आज का राशिफल 27 दिसंबर 2023 : वाणी और संगति पर विशेष ध्यान रखें. दूसरों को राय देने से बचें, नौकरी भी मिल सकती...!

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन इस दिन आप अपने व्यक्तिगत मामलों में अधिक रुचि लेंगे. धन के पीछे भागने के बजाय परिवार पर ध्यान देना बढ़िया रहेगा. प्रॉपर्टी के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई पहल आपको अंजाम तक पहुंच सकती है. नौकरी भी मिल सकती है. जीवन साथी तथा परिवार जनों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। तनाव से राहत पाने के लिए कुछ समय मनोरंजन और परिवारजनों के साथ भी व्यतीत करें।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपका मूड काफी अच्छा रहेगा. आप मेहनत के बल पर खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.आपको धन के मामले में अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते है. संपत्ति खरीदने का मन बनाने से पहले पैसे संबंधी नियम को समझना जरूरी होगा. पति-पत्नी के बीच आपसी मामलों को लेकर कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है। परंतु समझदारी से काम लेने से संबंध मधुर हो जाएंगे। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए से मुलाकात से मधुरता आएगी. आप जो भी निर्णय लेंगे वह निर्णय आपके लिए फायदेमंद रहेगा. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. नौकरी बदलने का मन बनेगा. घर परिवार में खुशहाली तथा सामान्य से पूर्ण वातावरण रहेगा। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात आपको ऊर्जावान तथा तरोताजा बनाएगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिए अच्छा ऑफर मिल सकता है.आपकी कामयाबी में आपके करीबी लोगों का योगदान रहेगा. किसी मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिए अच्छा ऑफर मिल सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी प्रेम संबंधों में भी और अधिक नज़दीकियां बढ़ेगी। खानपान तथा दिनचर्या के प्रति लापरवाही आपके लिए नुकसानदेह रह सकती हैं। एलर्जी और यूरिन इन्फेक्शन जैसी स्थिति भी बन रही है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आप किसी काम की नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. अधूरे कार्यों को पूरा करने में मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी से आने वाले सुस्त रिटर्न से आप निरुत्साहित महसूस कर सकते हैं.  किसी निकट संबंधी के यहां उत्सव आदि में शामिल होने का अवसर मिलेगा। संतान के कैरियर संबंधी भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका मन खुश रहेगा. आप अपने कार्यों को सलीके के साथ करके अपने लक्ष्य के निकट पहुंच सकते हैं. सरकार से कोई बड़ा फायदा मिल सकता है. आपको व्यापार में आर्थिक प्रगति के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं, समय रहते उनको निपटाने का प्रयास करें।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने काम पर पकड़ बना कर चलेंगे. धन संबंधी परेशानी दूर हो सकती हैं. नौकरी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं. पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात सारे तनाव को दूर करेगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी के साथ धोखा न करें. काम की व्यस्तता में परिवार की अनदेखी न करें. आप दूसरों के भले की सोचेंगे और उनकी सेवा दिल से करेंगे. आपके बिजनेस में तेजी आएगी और कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करेंगे. पति-पत्नी बच्चों की किसी समस्याओं को गुस्से की वजह शांति से समझाने का प्रयास करें।प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको व्यापार को कोई बड़ी डील मिल सकती है. आर्थिक स्थिति को दोबारा व्यवस्थित करने में अपना ध्यान रखें. युवाओं को ज्यादा चीजों को सीखने की जरूरत है. इस सोमवार आप माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं. दूसरों को राय देने से बचें. परिवार जनों के साथ मौज मस्ती में खुशनुमा दिन व्यतीत होगा।आपकी भावनाओं की कद्र की होगी।

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. दूसरों के विचारों और बातों से ज्यादा प्रभावित न हों. काम के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. आर्थिक स्थिति को लेकर अभी भी थोड़ा संभाल कर रहने की जरूरत है. पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति उचित सामंजस्य और सहयोग की भावना रखें। परिवार को अधिक समय ना दे पाने से परिवार जनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन युवाओं को नए रोजगार मिल सकता है. आप में हिम्मत, आत्मविश्वास और आशा का संचार रहेगा. आप अपने बिजनेस में पूरा ध्यान रखेंगे और उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए. किसी काम में आपका अनुभव फायदेमंद साबित होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक सुकून मिलेगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है. कार्यक्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं. आर्थिक दृष्टि से संतोष रहेगा. निवेश के लिए जानकार लोगों की मदद ले सकते हैं. अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखने की जरूरत है. पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक लगाव गहरा होगा।

Paliwalwani.todayshoroscope 27.December.2023

                                 अन्य खबर भी पढ़े : ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News