ज्योतिषी
आज का राशिफल 13 मई 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक सभी राशियों का जानें भविष्य
Paliwalwani-
आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
-
स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा.
-
पठन-पाठन और लेखन में भी मन मुताबिक समय व्यतीत होगा.
-
बाहरी गतिविधियों में समय व्यर्थ ना करें.
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता बनी रहेगी. आप दूसरे लोगों को प्रभावित करने के साथ ही उनके साथ संबंध भी बेहतर रख सकेंगे. बैठक या विचार-विमर्श में भी आपको सफलता मिलेगी. परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप अवश्य आगे बढ़ सकेंगे. पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो, तो घर के खाने को प्राथमिकता दें. अभ्यास में रुचि बढे़गी.
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आपका मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा. मन दुविधा में रहेगा. अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी. माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेंगे. बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालें. पारिवारिक और स्थायी संपत्ति के विषय में चर्चा न करना हितकारी होगा. स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा. आज कहीं घूमने न जाएं.
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए लोगों के घर में शुभ आयोजन की प्लानिंग होगी. आज आपकी सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है. जिसमें लाभ के साथ-साथ उत्साह और उर्जा का भी संचार होगा. आपके बौद्धिक क्षमता की लोगों के बीच सराहना रहेगी. अपरिचित लोगों पर भरोसा ना करें, आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. अपनी काबिलियत और कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें. इस समय कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी.
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए लोगों के लिए समय उत्तम है. परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी. अपने व्यवहार कुशलता से कार्य को उचित रूप से हल करने में सक्षम भी रहेंगे. आप अपने किसी खास को निखारने के लिए विशेष प्रयास करेंगे. ध्यान रखें कि क्रोध और आवेश में आकर आपका कोई बना बनाया काम खराब भी हो सकता है. यह समय धैर्य और संयम रखकर व्यतीत करने का है. विद्यार्थियों को अपने अध्ययन में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारियों को हासिल करने में रुचि बनी रहेगी. सांसारिक कार्यों को भी प्रभावशाली ढंग से पूरा करेंगे. इस समय कोशिश करने पर आपके मनचाहे काम समय पर पूरे हो सकते हैं.आज बहुत ज्यादा लाभ नहीं होगा लेकिन नुकसान भी नहीं होगा. कुल मिलाकर समय सामान्य फल देने वाला है. किसी खास कार्य में बहुत ज्यादा धन खर्च करने के बाद भी मनोनुकूल नतीजे नहीं मिलेंगे.
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए लोगों के लिए समय कुछ चुनौतीपूर्ण है. आप अपनी प्रतिमा और ऊर्जा से बृहस्पति का सामना करने में सक्षम रहेंगे. पठन-पाठन और लेखन में भी मन मुताबिक समय व्यतीत होगा. खासतौर पर महिला वर्ग के लिए समय अनुकूल चल रहा है. कभी-कभी ऐसा महसूस होगा कि सब कुछ होते हुए भी कुछ अधूरा है. कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों और अकेले में जरूर व्यतीत करें. इससे आपको कई उलझे हुए सवालों के जवाब मिलेंगे.
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आसपास का वातावरण सुखद बना रहेगा. घर की साफ सफाई और दूसरे कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी. दोस्त या परिजन की ओर से चल रही चिंता भी दूर होगी. विद्यार्थियों को विभागीय या नौकरी से जुड़ी परीक्षा में सफलता मिलेगी. किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य हासिल करें. अनुभव की कमी से काम खराब भी हो सकता है. कोर्ट केस या संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल करने की कोशिश करें.
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए निवेश संबंधी योजनाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नीतियां बनाएंगे. आपके द्वारा किया गया कार्य तारीफ ए काबिल भी रहेगा. कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे. कानूनी मामलों में लापरवाही ना करें. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. रुपये-पैसे को लेकर किसी के साथ विवाद की स्थिति भी बन सकती हैं. आर्थिक परिपेक्ष में कोई खास सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे.
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए लोग अपनी बौद्धिक क्षमता और व्यवहार से कुछ ऐसे सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे, जिसकी वजह से समाज और संबंधियों के बीच आपका वर्चस्व रहेगा. संतान के करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा. आपका बहुत ज्यादा अनुशासित होना भी दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. समय अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है. दूसरों के मामले में दखलअंदाजी ना करें.
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए लोग कोई भी कार्य करने से पहले उसकी पूरी योजना और प्रारूप बनाना आपको गलतियां होने से बचाएगा. अगर घर के रखरखाव या मरम्मत संबंधी कोई प्लानिंग कर रहे हैं, इन कार्यों के लिए समय अनुकूल है. भाइयों और नजदीकी संबंधियों के साथ किसी वजह से संबंध खराब होने की स्थिति बन रही हैं, थोड़ा सावधान रहें. बाहरी गतिविधियों में समय व्यर्थ ना करें, क्योंकि इसका कोई भी उचित परिणाम हासिल नहीं होगा.
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए लोगों का योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या और कार्य को करना लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा. साथ ही कोई रुके हुए पैसे की भी वापसी संभव है. कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत करने से उनका मनोबल बना रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही करना नुकसानदायक रह सकता है. सोशल मीडिया और फालतू बातों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें. किसी भी यात्रा से परहेज करें क्योंकि कोई लाभ नहीं होने वाला है.
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा है. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. बहुत लंबे समय के लिए निवेश की योजना बनाएंगे. आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों और परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. नए लोगों के साथ आपका संपर्क बढ़ेगा. व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. दान-धर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी.
ये खबर भी पढ़े :
- उंगलियां चटकाना होता है बेहद खतरनाक : इस बुरी आदत से ऐसे पाएं छुटकारा.
- ज्योतिष व शास्त्रो के अनुसार नौ आदते आपके जीवन में अवश्य होना चाहिए... : पढ़े और सभी को बताएं.
- सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार.
- चलते-चलते, डांस करते हुए या फिर बैठे हुए लोगों की अचानक मौत...! कोरोना वैक्सीन को लेकर उठे सवाल.
- Ladli Laxmi Yojana Registration : खुशखबरी ! आपकी बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये; ऐसे अप्लाई करें.
- Glowing Skin Tips : दमकती त्वचा? तो इस तरह बनाएं नमक से फेस मास्क.
- बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगे.
- एक ही गोत्र में शादी इन 10 कारणों से नहीं हो सकती : आइए जानते हैं.
- हार्ट अटैक से बचें : अचानक हो रही मौतों से बढ़ रही है टेंशन?.
- Cow Ghee in the Disease : गाय के घी का महत्त्व.
- Mole on the palm : हथेली पर तिल का क्या है महत्व, जानें क्या कहता है आपका भाग्य.
- एक ही गोत्र में शादी इन 10 कारणों से नहीं हो सकती : आइए जानते हैं.