ज्योतिषी
दिवाली से शुरू होंगे इन 5 राशियों के शुभ दिन : चमकेगी किस्मत और आएंगी खुशियां
paliwalwani.comदिवाली (Diwali) का त्योहार इस साल 14 नवंबर 2020 शनिवार को धूमधा से मनाया जाएगा । ज्योतिषविदों के अनुसार, दिवाली के बेहद शुभ मौके पर कुछ राशियों के जातकों की किस्मत का सितारा दूसरों की अपेक्षा ज्यादा चमकने वाला है। उनकी जिंदगी में सुख-संपत्ति का संचार होते ही उनके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। रोशनी के इस त्योहार पर खुश रहिए और खुशियां बांटिए, आइए आपको बताते हैं कि दीवाली पर किन राशियों के जातकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। इन राशियों पर अपने-अपने इष्ट देवदातों की असीम कृपा होने वाली है। जिसनके घर के मकान नहीं है, उनको घर प्राप्ती के असर बन गए है, जो काफी निराश हो चुके है, उनको जमीन जायदाद, रूका हुआ पैसा मिल सकता है।
कुंभ : इस राशि के जातकों के भी दिवाली से शुभ दिन शुरू होने वाले हैं. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है। नौकरी का संयोग बनेगा। माता-पिता की सेहत में सुधार होगा। व्यापार में फायदा होगा, ऑफिस में बॉस से रिश्ते में कड़वाहट दूर होगी। शादी का भी योग बनेगा।
तुला : इस राशि के जातकों को हमेशा किस्मत का धनी माना गया है। लेकिन पिछले 6 महीनों से तुला राशि के जातक की किस्मत साथ नहीं दे रही है, दिवाली से इस राशि के जातकों का शुभ समय शुरू हो रहा है। जमीन से जुड़ा मामला हल होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। नए वाहन के खरीदने और विदेश यात्रा पर जाने का योग भी प्रबल है।
कर्क : इस राशि के जातकों के सितारे जल्द ही चमकने वाले हैं। उनके घर में नन्हे मेहमान का आगमन भी हो सकता है। आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी। ऑफिस में तरक्की मिलने की भी संभावना प्रबल है।
वृषभ : दिवाली से इस राशि के जातकों का शुभ समय शुरू हो रहा है, पिछले काफी समय से अटके काम बनेंगे। इनको व्यापार में लाभ होगा। बच्चों से रिश्तों में मधुरता आएगी।
मीन : इस राशि पर जातकों के सितारे जल्दी-जल्दी बदलने के असर है, जमीन अथवा नवीन दुकान या खुद के व्यापार को नई ऊंचाईयां प्रदान करके। मन में शांति बनी रहेगी और कुछ ना कुछ नया करने की सोचते रहेगें, जिनकी पत्नी नाराज रहती है, जल्दी ही आपके व्यवहार पर खुश दिखाई देगी। नवीन अवसर के असार है।