ज्योतिषी
Navpancham Rajyog: 18 मई को बनने वाला है शक्तिशाली नवपंचम राजयोग, राहु-गुरु की मेहरबानी से चमक उठेगी किस्मत
PALIWALWANI
Navpancham Rajyog 2025: देवताओं के गुरु बृहस्पति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में देखने को मिलता है। बता दें कि 14 मई को गुरु बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं दूसरी ओर राहु 18 मई को मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे, ऐसे में गुरु और राहु मिलकर नवपंचम राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इस राजयोग का निर्माण करने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 14 मई को रात 11 बजकर 20 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही राहु ठीक 4 दिन बाद यानी 18 मई को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि राहु मिथुन राशि में नौवें और गुरु कुंभ राशि में पांचवे भाव में रहेंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में गुरु लग्न और राहु नौवें भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपके संबंध उच्च अधिकारियों से अच्छे बन सकते हैं, जिससे आपके करियर में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही विदेश से अच्छी खासी स्कॉलरशिप मिल सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
इस राशि के पांचवें भाव में गुरु और लग्न भाव में राहु रहेंगे, जिससे इस राशि के जातकों को धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सफल हो सकती है। मनचाही इच्छाएं पूरी हो सकती है। आमदनी में भी जबरदस्त इजाफा हो सकता है। आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। इसके साथ ही पद के साथ-साथ वेतन में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी उत्तम फल मिल सकता है। धन कमाने के कई मौके मिल सकते हैं। संतान की ओर से भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग काफी लकी साबित हो सकता है। इस राशि के छठे भाव में राहु और दशम भाव में गुरु रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। आत्म विश्वास में तेजी से वृद्धि हो सकती है। आपके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की जा सकती है। परिवार की जिम्मेदारी आप अच्छे से निभा पाएंगे। हर एक परेशानी आप आसानी से निकल पाने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में अगर चतुराई से काम करेंगे, तो आपको खूब सफलता हासिल हो सकती है। हमेशा सावधान रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है। आर्थिक उन्नति के भी योग बन रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व में किए गए निवेश में आपको लाभ मिल सकता है।