ज्योतिषी
बली होंगे न्यायाधीश शनि, चाल बदलते ही इन राशियों की चमका सकते हैं किस्मत, सौभाग्य की होगी प्राप्ति
PALIWALWANI
Shani Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और इसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि शनि करीब ढाई साल बाद राशि और करीब 1 साल बाद नक्षत्र परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिल सकता है। बता दें कि शनि इस समय मीन राशि में विराजमान है। वहीं नक्षत्र की बात करें, तो 28 अप्रैल प्रातः 7:52 पर शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करके अपने ही नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में गोचर करेंगे और 3 अक्टूबर रात्रि 9:49 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं शनि के उत्तराभाद्रपद में जाने से किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के अष्टम भाव में शनि रहने वाले है। शनि के इस नक्षत्र में जाने से आपके जीवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इच्छा शक्ति तेजी से जागृत होगी। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। शनि और उत्तरा भाद्रपद मिलकर आपके मानसिकता पर काफी अधिक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। व्यापार में किसी भी प्रकार की आ रही रुकावटों से अब निजात मिल सकती है। इस अवधि में आपको नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही धन-धान्य की तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। शनि की कृपा से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता हासिल हो सकती है। प्रापर्टी से जुड़े मामलों में सफलता हासिल हो सकती है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
शनि अपने नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के भाग्य भाव में रहने वाले हैं। ये राशि पिछले सवा दो वर्षों से शनि की ढैय्या प्रभावित थी । जिसके कारण जीवन में तरह-तरह के कष्टों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब शनि के मीन राशि में जाने से इस राशि के जातकों को ढैय्या से मुक्ति चुकी है। भाग्य भाव में शनि के होने से अब आपका भाग्य जागृत होगा। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर चला आ रहा विवाद अब समाप्त हो सकता है। इसके साथ ही डूबा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। आठवें भाव के स्वामी होकर शनि के नौवें भाव में होने इस राशि के जातकों के जीवन में हर चीज काफी हद तक शुभ हो सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर काफी सुधार देखने को मिल सकता है। उच्च शिक्षा का सपना पूरा हो सकता है। विदेश में व्यापार करने से खूब धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आपकी की इच्छाएं पूरी हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
शनि तीसरे भाव और चौथे भाव के स्वामी होकर के पांचवे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। संतान की शिक्षा पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपके अंदर रचनात्मकता तेजी से बढ़ सकती है। आपके अंदर काम को लेकर कई नए विचार उत्पन्न हो सकते है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। मनोरंजन और लेखन के क्षेत्र से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।