ज्योतिषी

राशिफल : बन रहे हैं आर्थिक लाभ के योग, व्यापारी अपने सामान की गुणवत्ता से समझौता न करें

paliwalwani
राशिफल : बन रहे हैं आर्थिक लाभ के योग, व्यापारी अपने सामान की गुणवत्ता से समझौता न करें
राशिफल : बन रहे हैं आर्थिक लाभ के योग, व्यापारी अपने सामान की गुणवत्ता से समझौता न करें

मेष- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में अपने काम को समय से पूरा करें तो बेहतर होगा. ऐसा करके आपकी पहचान दूसरों से अलग होगी. व्यापारियों को अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सामान की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं करनी चाहिए, गुणवत्ता गिरी तो साख भी गिरेगी. भाग्य युवाओं के साथ चल रहा है. आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. अपने लक्ष्य पूरे करें. परिवार में आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. 

वृषभ- वृषभ राशि के लोगों के बॉस उनकी कार्यशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं. यह बॉस के अधिकार में है और आपको भी कुछ नया करने को मिलेगा. व्यापारी किसी डील के लिए यात्रा कर रहे हैं तो उसे टालना ही उचित होगा. युवाओं को किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, वैसे भी किसी भी तरह से विवाद उचित नहीं होता है. आज तो परिवार में रूठे हुए सदस्यों को मनाने का दिन है, 

मिथुन- अपने कामों को सुचारू रूप से करें क्योंकि आपका काम ही आपको कार्यस्थल पर पदोन्नति दिलाएगा. आज आपके ग्राहक आपसे माल की गुणवत्ता में कमी की शिकायत लेकर आ सकते हैं. माल की गुणवत्ता को सुधारिए. रिसर्च से जुड़े युवाओं के लिए आज का दिन शुभ है. हो सकता है उनका रिसर्च पेपर पब्लिश होने की सूचना मिले. परिवार में यदि कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो उसमें राहत मिलेगी, व्यर्थ की भागादौड़ी से बचेंगे. 

कर्क- करियर में बेहतर ऑप्शन मिलने के योग हैं. इस योग का लाभ उठाते हुए अच्छे ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की आशंका है. आज जो भी खरीद बिक्री करें, खूब सोच समझ कर मार्केट की चाल के अनुरूप करें. युवाओं को हर काम की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ करनी चाहिए. जब अच्छे विचार होते हैं तो कार्य सिद्ध होने की संभावना भी बढ़ जाती है. 

सिंह- वर्क प्लेस पर आज आपका कार्य प्रदर्शन वरिष्ठ अधिकारियों को आकर्षित करेगा, ऐसा हमेशा ही करते रहिए. प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबारियों के हाथ कोई बहुत बड़ी डील आ सकती है, जिसमें उन्हें अच्छी कमाई होगी. पढ़ाई और जॉब के सिलसिले में दूर रहने वाले युवा अपनी मां के साथ संपर्क में रहें, उनसे फोन पर ही बात कर हालचाल लें. परिवार में आज आप अपने प्रियजनों के साथ अच्छे समय का आनंद लेंगे, मनोविनोद पूर्ण वातावरण रहेगा. 

कन्या- इस राशि के लोग आज अपने काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे और अपने समय का पूरा उपयोग करेंगे. व्यापार की गति धीमी होने पर भी तनाव न पालें बल्कि तनाव मुक्त रहें. तनाव पालने से व्यापार थोड़े ही बढ़ जाएगा. युवाओं के हाथ में जितने भी काम हैं, उन्हें समय से पूरा करें. यही गुण उन्हें आगे बढ़ाएगा. परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और हर संभव प्रयास करें. 

तुला- काम में जल्दबाजी न करें किंतु धीरे-धीरे काम करने की आदत में तेजी लाएं, तभी समय से पूरा कर सकेंगे. बिजनेस से संबंधित काम समय पर पूरा होने में संदेह बना रहेगा, कोई भी काम होने में कुछ समय तो लगता ही है. युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, वे स्वयं को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे. जीवन साथी की पदोन्नति में उनके सहभागी बनें, हर संभव सहयोग करें. 

वृश्चिक- इस राशि के लोगों पर कार्य का भार तो अधिक रहेगा किंतु वे अपनी कार्यक्षमता के बूते इसे पूरा करने में सक्षम होंगे. कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को फायदा होने की संभावना है. इन दिनों कॉस्मेटिक आइटम्स की मांग भी है. युवाओं को कानून का उल्लंघन करने से हर हाल में बचना चाहिए, सरकार की ओर से उन्हें सजा मिल सकती है. घर में पूजा पाठ करते रहें, संध्या के समय आरती करना भी अति आवश्यक है. प्रभु की कृपा बरसेगी. 

धनु- धनु राशि के लोगों को अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद प्राप्त होगी जिससे उन्हें काम करने में आसानी होगी. बिजनेस में अटका हुआ काम पुनः शुरू होगा जिससे आमदनी के सिलसिले के साथ ही मन में आशा का संचार होगा. जल्दबाजी में युवाओं द्वारा लिया गया गलत फैसला भविष्य के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. फैसले हमेशा धैर्य के साथ विचार करने के बाद लिए जाते हैं. 

मकर- आपको अपने अधीनस्थों के कामों पर पैनी निगाह रखनी चाहिए, कौन व्यक्ति कैसा काम कर रहा है. जरूरत पड़ने पर निर्देश भी दें. व्यापारी वर्ग अपने वरिष्ठ लोगों से विचार-विमर्श कर ही फैसला लें. कहावत भी है बिना बिचारे जो करे सो पाछे पछताय. सभी तरह की परिस्थितियां युवाओं के कंट्रोल में हैं इसलिए वे मनचाहा काम कर सकते हैं. इन स्थितियों का उन्हें लाभ उठाना चाहिए.  

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को मीटिंग को लेकर सजग रहना चाहिए, जो भी पूछा जाए उसका उचित उत्तर दें अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. सोने-चांदी के व्यापारी कुछ परेशान नजर आएंगे. धंधे में ऊंच-नीच के लिए तो हमेशा तैयार रहना पड़ता है. युवाओं का मानसिक तौर पर संतुलित होना अति आवश्यक है. ऐसा न होने पर वे अपना नुकसान भी करा सकते हैं. आपकी अपने बड़े भाई से कहा सुनी की आशंका बनी हुई है, विवादों से बचने की कोशिश कीजिए.

मीन- नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, बस आप अपनी कोशिशें जारी रखिए. उसमें लापरवाही ठीक नहीं है. बिजनेस पार्टनरशिप करने वाले आंख बंद कर भरोसा न करें, खुद भी हिसाब किताब और स्टॉक को समझते रहें. यह समय आपके लिए पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने का है, जो भी जिम्मेदारी हैं उन्हें प्रायोरिटी से पूरा करें. हीमोग्लोबिन कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News