ज्योतिषी
आज का राशिफल : 17 जनवरी 2022 - सम्पत्ति में वृद्धि होगी, भावुकता में कोई निर्णय ना लें
Paliwalwaniमेष राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन कोई जोखिम ना लें.
वृषभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके संतान एवं प्रेम की स्थिति ठीक नहीं है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापार ठीक रहेगा. आपके पैत्रक सम्पत्ति में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज किसी भी नए संबंध की शुरुआत ना करें.
मिथुन राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. आपके निर्णय लेने की क्षमता में कमी आएगी. क्या न करें- आज के दिन भावुकता में कोई निर्णय ना लें.
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
कर्क राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. संतान का साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. ऊर्जा की कमी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन मानसिक चंचलता ना करें.
सिंह राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन हड्डियों की समस्या बनी रहेगी. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने मान सम्मान से समझौता ना करें.
यह भी पढ़े : Investment Trick : जानिए ऐसी ट्रिक जो आपको 15 साल में बना देगी 5 करोड़ का मालिक!
कन्या राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. क्या न करें- आज के दिन व्यापार में कोई जोखिम ना लें.
तुला राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन भावुकता में आकर कोई निर्णय ना लें.
वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. वाणिज्य एवं व्यापार का साथ होगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन पैर की चोट को हल्के में ना लें.
धनु राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप राज सत्ता पक्ष के करीब आ गए हैं. आपको उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा, जिससे राजनीतिक लाभ होगा. क्या न करें- आज के दिन संतान की सेहत में लापरवाही ना बरतें.
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
मकर राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. भाग्य आपका साथ देगा. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. क्या न करें- आज के दिन क्रोध में आपा ना खोएं.
यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
कुंभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम में कलह हो सकती है. व्यापार काफी अच्छा रहेगा. भावुकता पर नियंत्रण रखें. क्या न करें- आज के दिन शासन सत्ता पक्ष से ना उलझें.
मीन राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके लिए भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी सम्भव है. प्रेम एवं संतान की स्थिति में पहले से सुधार आ गया है. क्या न करें-आज किसी तरह का व्यापारिक निवेश ना करें.