ज्योतिषी
राशिफल 2024 : अप्रैल में सूर्य, मंगल समेत ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, धन और भाग्योदय के प्रबल योग
PushplataApril Grah Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल माह काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस माह कईपरिवर्तन करने के साथ अपनी स्थिति में बदलाव करने वाले हैं। सभी ग्रहों में से बुद्धि के दाता बुध राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री और अस्त होंगे। इसके अलावा इस माह सूर्य, शुक्र औरभी राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में मेष, वृषभ, कन्या, वृश्चिक सहित कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ नौकरी और बिजनेस में भी खूब लाभ मिलेगा।
बुध मेष राशि में वक्री 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे। बुध के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभकर रहने की जरूरत होगी। बता दें कि बुध के वक्री होने से मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, धनु,मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है इस राशि को अपार धन संपदा के साथ करियर में तरक्की के साथ बिजनेस में खूब मुनाफा मिल सकता है।
बुध मेष राशि में अस्त 2024
बुध वक्री अवस्था में 04 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर मेष राशि में अस्त हो रहे हैं। मेष के अस्त होने से 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि बुध बुद्धि, शिक्षा, संचार, तर्क और कौशल आदि का प्रतिनिधित्व रता है। ऐसे में बुध के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों के अंदर असुरक्षा की भावना, एकाग्रता की कमी और कमजोर याददाश्त जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि बुध के अस्त होने से मेष, वृषभ, मिथुन,कर्क,सिंह कन्या, तुला आदि राशियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है हर काम में सफलता में देरी हो। ऐसे में तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें।
बुध मीन राशि में गोचर 2024
ग्रहों के राजकुमार अस्त अवस्था में ही मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। गुरु की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। बुद्धि के दाता बुध 9 अप्रैल को रात 9 बजकर 22 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद 10 मई तक मीन राशि में रहकर फिर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मीन राशि में रहने से कुछ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन धान्य की बढ़ोतरी होगी।
सूर्य गोचर 2024
ग्रहों के राजा सूर्य 13 अप्रैल को रात 9 बजकर 15 मिनट पर पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 14 मई तक रहेंगे और फिर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के मेष राशि में जाने से वहां पर गुरु और सूर्य की करीब 12 साल बाद युति हो रही है। ऐसे में मेष सहित कुछ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतने के साथ धन-धान्य, ऐश्वर्य की वृद्धि होगी।
बुध मीन राशि में उदय
बुद्धि के दाता बुध 19 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में उदय हो जाएंगे। बुध के उदय होने से व्यापार, सट्टेबाजी, निवेश में खूब लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कुछ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बुध के उदय होने से मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को बिजनेस, नौकरी में लाभ मिलने के साथ कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है।
मंगल गोचर 2024
ग्रहों के सेनापति और भुमि पुत्र मंगल 23 अप्रैल को रात 8 बजकर 52 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के मीन राशि में प्रवेश करने से बुध और राहु के साथ युति हो रही है। कई राशि के जातकों के लिए ये युति लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं, तो कुछ तो संभलकर रहने की जरूरत है।
शुक्र गोचर 2024
सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य के दाता शुक्र 25 अप्रैल को सुबह 12 बजकर 7 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 19 मई तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के मेष राशि में आने से 12 साल बाद गुरु से युति हो रही है। ऐसे में मेष, वृषभ सहित कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं।
अप्रैल माह में इन राशियों को मिलेगा लाभ
अप्रैल माह में कई ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही लंबे समय से रुका काम एक बार फिर से शुरू हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों की उनके काम की प्रशंसा मिलेगी। इसके साथ ही उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से अपने लक्ष्य में पाने में भी सक्षम होंगे। बिजनेस की बात करें, तो निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही व्यापारियों को भी खूब मुनाफा हो सकता है।