ज्योतिषी

Dainik Rashifal : चार राशियों के लिए शुभ समाचार, जानें बाकी के लिए कैसा रहेगा दिन

Paliwalwani
Dainik Rashifal : चार राशियों के लिए शुभ समाचार, जानें बाकी के लिए कैसा रहेगा दिन
Dainik Rashifal : चार राशियों के लिए शुभ समाचार, जानें बाकी के लिए कैसा रहेगा दिन

ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है.

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन में आपके लिए कुछ अच्छे परिवर्तन लेकर आएगा, लेकिन पारिवारिक कलह फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको इसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। विदेशी व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा, आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने की सोचेंगे और अपने लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आपने कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीद सकते हैं, जिसे देखकर आपके परिवार का ही कोई सदस्य आपका शत्रु बन सकता है। आपको जीवनसाथी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। यदि संभव हो तो उनके लिए आज कोई गिफ्ट लेकर आएं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा, यदि आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ धन निवेश करेंगे, तो आपको भविष्य में उसका भरपूर लाभ मिलेगा, लेकिन छोटे व्यापारियों को आज नकद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने भाई बहनों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, लेकिन बेरोजगार लोगों को अभी कुछ समय और भटकना होगा, तभी उन्हें कुछ अवसर प्राप्त हो सकेंगे। आप अपने किसी रिश्तेदार व दोस्त के घर किसी काम के सिलसिले में जा सकते हैं। प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे।  

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपका जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिनसे वह अपने मन की बातों को हमसे साझा करेंगे। आपका दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और इस वजह से आपको कई कार्य में सफलता मिलेगी। आपको किसी के कहने से अपने धन का निवेश नहीं करना है, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपने पुराने कर्ज उतारने में भी सफल रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आपको सेहत में कोताही नहीं बरतनी है, क्योंकि वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। यदि आप किसी पुरानी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो वह फिर से उभर सकते है। आपको अनचाही यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी की सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ता देख आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है।नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आपको अपने उस धन को सही जगह निवेश करना होगा, तभी आप उससे लाभ कमा पाएंगे। सायंकाल का समय अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपको धन का लेनदेन सावधानी से करना होगा। व्यापार में आज आपको किसी गलतफहमी के कारण अपने किसी भी साथी पर गुस्सा नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा है, तो आज आपको उसकी सुध लेनी होगी, नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि संतान को किसी सरकारी नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसके कारण आप फूले नहीं समाएंगे। परिवार में आज त्योहार जैसा माहौल रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी में कुछ बदलाव देखेंगे, जिसे देखकर वह हैरान रहेंगे। आप लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और उनमें सफलता भी अवश्य हासिल करेंगे.

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपको स्वास्थ्य में चल रही गिरावट के लिए डॉक्टर से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आप अपनी माताजी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है, इसलिए यदि वह आवेदन करना चाहते हैं, तो वह कर सकते हैं। सायंकाल का समय आप किसी सामाजिक उत्सव में सम्मिलित होंगे.

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके करियर में आ रही समस्याओं का समाधान खोजने के लिए रहेगा। पारिवारिक जीवन में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने किसी परिचित पर भरोसा करना आपको महंगा पड़ सकता है, क्योंकि वह व्यक्ति समय पर आपकी मदद नहीं करेगा.

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको अपने धन से जुड़े मामलों में सफलता मिलती दिख रही है, क्योंकि आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी, तो आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद भी सुलझ सकता है, जिसमें आपको जीत मिल सकती हैं और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News