ज्योतिषी

ज्‍योतिष शास्‍त्र : बुध के उदित होने से मार्च तक चमकेगा इन पांच राशियों का भाग्य, खुलेगी किस्मत

Paliwalwani
ज्‍योतिष शास्‍त्र : बुध के उदित होने से मार्च तक चमकेगा इन पांच राशियों का भाग्य, खुलेगी किस्मत
ज्‍योतिष शास्‍त्र : बुध के उदित होने से मार्च तक चमकेगा इन पांच राशियों का भाग्य, खुलेगी किस्मत

ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में बुध को ग्रहों का युवराज माना गया है. वे धन, बुद्धि, कारोबार और संवाद के कारक हैं. कई दिनों से शनि की राशि मकर में अस्‍त चल रहे बुध 29 जनवरी को एक बाद फिर उदित हो गए हैं। बुध का उदित होना कुछ राशि वालों की किस्‍मत चमका देगा। बुध इस स्थिति में आने वाले 6 मार्च 2022 तक रहेंगे।

मेष राशि (Aries)

घर-गाड़ी खरीदने के लिए समय शुभ है. वर्कप्‍लेस पर काम बढ़ेगा और आपको इसका भरपूर फायदा भी मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को फायदा होगा.

वृषभ राशि (Taurus)

प्रोफेशनल्‍स और स्‍टूडेंट्स के लिए समय अच्‍छा है. जिन लोगों ने विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए अप्‍लाई किया है, उनका सिलेक्‍शन हो सकता है. धर्म में रुचि बढ़ेगी.

तुला राशि (Libra)

भाग्‍योदय होगा. हर तरफ से अच्‍छी खबरें आएंगी. संपत्ति से जुड़े मामले सुलझेंगे. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. कारोबार अच्‍छा चलेगा.

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि के लोगों को उदित बुध बहुत लाभ देंगे. पैसा मिलने से आर्थिक‍ स्थिति बेहतर होगी. पुराना फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. कामों में सफलता मिलेगी, लेकिन काम पूरा होने से पहले किसी को इसके बारे में बताएं नहीं.

मकर राशि (Capricorn)

यह समय खासा सफलतादायी साबित होगा. उच्‍च पदस्‍थ लोगों से अच्‍छे संबंध बनेंगे. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. समाज में ख्‍याति मिलेगी।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News