Wednesday, 02 July 2025

ज्योतिषी

Astrology New Year 2022 : इन 5 राशि की लड़कियों के लिए नए साल पर बन रहा है लाभदायक योग, जाने अपना राशिफल

Paliwalwani
Astrology New Year 2022 : इन 5 राशि की लड़कियों के लिए नए साल पर बन रहा है लाभदायक योग, जाने अपना राशिफल
Astrology New Year 2022 : इन 5 राशि की लड़कियों के लिए नए साल पर बन रहा है लाभदायक योग, जाने अपना राशिफल

कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने जा रहा है. हर कोई इस नए साल को यागदार और सफल बनाने में लगा हुआ है. नया साल हर किसी पर अलग-अलग तरह के असर डालेगा. सभी गृह अपनी राशि बदलने वाले है. ऐसे में लड़कियों के मामले में साल 2022 कैसा रहेगा, इसको लेकर क्या कहती है ग्रह और नक्षत्र की चाल आइए हम आपको बताते है.

मेष राशिफल 2022 (Aries Horoscope 2022)
मेष राशि वाली लड़कियों के लिए साल 2022 बेहद खास होने जा रहा है. इस नए साल में आपकी नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. ये साल आपको बहुत कुछ सिखाने जा रहा है. कई लोगों का विदेश में पढ़ाई का सपना भी पूरा हो सकता है. 2022 मे सेहत के मामले में जरा भी लापरवाही न बरतें. सेहत को लेकर सजग बने रहे.

कर्क राशिफल 2022 (Cancer Horoscope 2022)
इस राशि वाली लड़कियों के लिए वर्ष 2022 काफी लकी साबित होने जा रहा है. आपके जो कार्य बीते साल में अधूरे रह गए है वह इस साल पूरे हो जाएंगे. इस वर्ष शिवजी की पूजा आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है. आपके विवाह में आने वाली सभी तरह की बाधाएं दूर होंगी.

कन्या राशिफल 2022 (Virgo Horoscope 2022)
कन्या राशि वाली लड़कियों के लिए ये साल बेहद शुभ समाचार लेकर आने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही लम्बे समय से रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. अच्छा जीवन साथी पाने की कामना भी इस वर्ष पूरी हो सकती है. ऑफिस में प्रमोशन की स्थिति भी इस नए वर्ष में बन रही है. गणेश जी की पूजा आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगी है. विघ्न और बाधाओं से मुक्ति मिलेगी.

धनु राशिफल 2022 (Sagittarius Horoscope 2022)
आपको बता दें कि वर्ष 2022 आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है. इस नए साल में आप लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन करने वाली है. आपके घर परिवार में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा. मां सेहत चिंता का कारण बन सकती है. जॉब और व्यापार में लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है. दोनों की सेक्टर में आपको लाभ होने वाला है. किसी भी तरह के ऑन लाइन लेनदेन में पूरी तरह से सावधानी रखे. अपने सभी तरह के खर्चों पर लगाम लगाए. अपने जीवन को अनुशासित बनाने का समय आ गया है.

कर्क राशिफल 2022 (Cancer Horoscope 2022)
कर्क राशि वालो के लिए नया साल जीवनसाथी की खोज में काफी अहम् रहने वाला है. शनि आपके विवाह भाव से गोचर करेगा. यह अप्रैल में अगले भाव में जाने से पहले आपके प्रयासों को बल देगा. आपके अब तक के सभी संघर्ष ख़त्म होने वाले है. इस राशि के जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह साल भाग्यशाली रहेगा. किसी भी भगवान् की आराधना सच्चे मन से करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News