ज्योतिषी

2022 : सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश नौतपा : बाबूलाल शास्त्री

Paliwalwani
2022 : सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश नौतपा : बाबूलाल शास्त्री
2022 : सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश नौतपा : बाबूलाल शास्त्री

टोंक : सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र  में बुधवार को  दोपहर 2.50 बजे प्रवेश कर रहे है, जिससे नौतपा प्रारंभ होने जा रहा है। प्रत्येक वर्ष रोहिणी नक्षत्र में नौतपा आरंभ होता है।  नौतपा का सीधा संबंध ग्रहों के अधिपति सूर्य देव से है, जो ज्येष्ठ माह के रोहिणी नक्षत्र में नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है जो 2 जून 2022 तक रहेगा।

मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि सूर्य देव का रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण के समय तपिश की वजह से भीषण गर्मी पड़ती है। वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं और वातावरण गर्म हो जाता है, जिससे आंधी और तूफान की स्थिति बन जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और नक्षत्र की यह स्थिति अमंगल और अशुभता का संकेत देती है। 

इन दिनों में कुछ भी नया कार्य नहीं करने चाहिए, क्योंकि नौतपा के दिनों में किसी भी कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है। ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश के पूर्वी पश्चिमी और दक्षिणी भाग में दैवीय आपदाएं आने की संभावना है। बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि, नौतपा के दौरान सूर्य की भीषण गर्मी, धूल भरी आंधी और वर्षा की संभावना आदि को देखते हुए शादी, विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य टालना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने के कारण सूर्य की सीधे किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं। इसलिए तेज हवाएं, बवंडर आदि की स्थिति के चलते दूर की यात्रा न करें। सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहते हैं,  इस कारण गर्मी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इस कारण लोगों को समाजिक कार्यक्रमों से बचना चाहिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News