आपकी कलम
वैवाहिक जीवन को कैसे बनाएं खुशहाल...जानें डॉ. आरती दहिया से
Paliwalwani
शादी के पवित्र बंधन में कहा-सुनी , छोटी-मोटी बातें पति-पत्नी के बीच चलती रहती हैं. आज हम जानेंगे डॉ. आरती दहिया से शादी को सफल बनानें के स्पेशल टिप्स के बारे में.
शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जो की दो लोगों को आपस में जोड़ता है. शादी दो दिलों को एक करती है. जब दो लोगों का रिश्ता एक हो जाता है तब प्यार भी होता है और थोड़ी नोक -झोंक भी होती है. प्यार की निशानी वैलेंटाइन वीक चल रहा है, प्यार को मनाने का कोई दिन नहीं होता कोई प्यार लोगों के दिलों में होता है. हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं खट्टी मिठ्ठी नोक-झोंक भी होती है, इसी रिश्ते को शादी का नाम दिया जाता है जिसमें पति-पत्नी उम्र भर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलते हैं.
कई बार आपकी छोटी सी लापरवाही से रिश्ते में तनाव आ जाता है और दिलों में खटास पैदा हो जाती है. ऐसी भी हैप्पी मैरिड लाइफ या सुखी शादीशुदा जीवन के लिए कुछ टिप्स आपको अपनी लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए मदद करेंगे. शादी के इस खास बंधन को प्यार से सींचने के साथ ही कुछ बातों का हमें खास ध्यान रखना चाहिए.
शादी को सफल बनाने के स्पेशल टिप्स
- प्यार की शुरुआत ही गुलाब से होती है तो गुलाब को अपने कमरे का हिस्सा बनाना बहुत ही ज़रूरी है. आप गुलाब के फूल से अपने कमरे को सजाएं.
- इसके साथ ही सुबह की पूजा में हर शुक्रवार को यह गुलाब का फूल लक्ष्मी नारायण को अर्पित करने से प्यार में सफलता प्राप्त होती है.
- रोज क्वार्ट्ज़ या गुलाबी स्फटिक को एक लव स्टोन भी कहते है. रोज क्वार्ट्ज़ से निकलने वाली तरंगे सीधे मन और भावनाओं को प्रभावित करती है. यह क्वार्ट्ज
- जिस व्यक्ति के पास होता है उसके आसपास रहने वाले लोग भी इससे उर्जा क्षेत्र में आकर सम्मोहित हो जाते हैं और धारण करने वाले के प्रति भावनात्मक लगाव महसूस करते हैं.
- वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए बेडरूम में डॉल्फिन की तस्वीर लगानी चाहिए. आप अपने बेडरूम में डांस करते हुए डॉल्फिन या खेलते हुए डॉल्फिन की तस्वीर लगाएं. फेंगशुई के अनुसार, इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
- यदि पति पत्नी दोनों सप्ताह में एक बार साथ में मंदिर जाकर दर्शन करें तो उनके रिश्ते मजबूत होते हैं.
- रोजाना पानी में केसर मिलाकर ही स्नान करना चाहिए, रोज केसर का तिलक लगाना चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है और भाग्य भी जाग्रत होता है.
- शादीशुदा कपल को अपने बेडरुम को हमेशा साफ-सफाई करके रखना चाहिए. कोई टूटी हुई वस्तु है तो उसे तुरन्त अपने बेडरुम से हटा दें. ऐसा माना जाता है कि अगर आपका बेडरुम फैला रहता है तो भी पति-पत्नी के बीच खटपट होती रहती है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.