आपकी कलम
ज्ञान पुंज के प्रवाहक शिक्षक : डॉ. रीना रवि मालपानी
paliwalwani.comअज्ञान के विनाशक, ज्ञान के उपासक होते है शिक्षक ।
ज्योतिपुंज प्रकाश के संवाहक होते है शिक्षक ।
शिष्यों में सृजनात्मकता को विकसित करते है शिक्षक ।
विषाद के क्षणों में धैर्य रखना सिखाते है शिक्षक ।
सच्चे पथ-प्रदर्शक बन सत्य की राह दिखाते है शिक्षक ।
जीवन के यथार्थ का बोध कराते है शिक्षक ।
विषम परिस्थितियों में साम्य का परिचय करवाते है शिक्षक ।
प्रतिभा का मूल्यांकन कर चमकता हीरा बनाते है शिक्षक ।
मानवता के उत्थान हेतु सहिष्णुता का पाठ पढ़ाते है शिक्षक ।
ज्ञान पुंज देश और समाज के कल्याण को प्रेरित करते है शिक्षक ।
विश्व बंधुत्व के संदेश के परिचायक है शिक्षक ।
जीवन के सत्य से साक्षात्कार कराते है शिक्षक ।
भविष्य के धरातल पर उन्नति के आयाम है शिक्षक ।
अवगुणो का गुणो में परिष्कृत रूप हैशिक्षक ।
बच्चों की उन्नति में गर्वित होते है शिक्षक ।
विचारों के कोलाहल को न्यून करते है शिक्षक ।
जीवन की प्रखरता और मुखरता का प्रतीक है शिक्षक ।
डॉ. रीना कहती, राष्ट्र के विकास का गर्व है शिक्षक ।
- डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)