आपकी कलम
COVID 19 तीसरी लहर : सुनील श्रीवास्तव
Sunil Shriwastavजैसा की आप सभी को विदित है कि सारा विश्व एक भयानक बीमारी COVID 19 से जूझ रहा है । इस बीमारी की पहली व दूसरी लहर से हम सभी बखूबी वाकिब हैं । इन दोनों लहरों ने भयंकर तबाही मचाई है जिसका प्रभाव हम सभी पर किसी न किसी रूप मे पड़ा है। लोगों के खानदान के खानदान तक उजड़ गए। चारों तरफ डर और शोक व्याप्त है ।
हालांकि हमारी सरकारें चाहे वो केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें सभी ने इसकी रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास किए थे, कर भी रहीं हैं और आगे भी करेंगी । हमारी सरकारें, सामाजिक संगठन एवं हम सभी नागरिक मिलकर इस भयानक बीमारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं । इसी सिलसिले मे हमारी सरकारों को लॉक डाउन जैसे कठोर प्रयास न चाहते हुये भी करना पड़े, जिसकी वजह से हम काफी हद तक इस बीमारी की रोकथाम करने मे सफल हुये लेकिन दूसरी तरफ इस लॉक डाउन के दुष्प्रभाव भी रहे जिसकी वजह से हम सभी लोगों को आर्थिक रूप से काफी हानि का सामना करना पड़ा, किसी की नौकरी चली गयी तो किसी का व्यापार ही चौपट हो गया।
दूसरी तरफ सरकारों ने वेक्सीन का प्रबंध भी किया है । वेक्सीनेशन की वजह से कई देशों ने इस बीमारी पर लगभग काबू पा लिया है । हमारे देश मे भी ऐसा ही हो रहा है । यही कारण है कि हमारे देश मे वेक्सीनेशन के लिए महा अभियान चलाये जा रहे हैं । और हमारी सरकारों का प्रयास है कि देश के प्रत्येक नागरिक को वेक्सीन का लाभ प्राप्त हो । इसी के साथ हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे देश की बनी वेक्सीन को सम्पूर्ण विश्व मे सराहा गया एवं अधिकतम देशों मे प्रयोग भी किया गया किया गया । इस महामारी के समय मे सहयोग के मामले मे हमारे देश का स्थान विश्व मे नंबर एक पर रहा है । जिसकी वजह से हमारे देश का व हम भारतीयों का सिर फक्र से एक बार फिर ऊंचा रहा है और ये सब हमारे ऊंची सूझबूझ वाले लीडर्स की वजह से संभव हो पाया है ।
ध्यान रहे दोस्तो ये लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है , सुनने मे लगातार आ रहा है कि अभी कुछ समय बाद करोना की तीसरी, चौथी लहर भी आएगी । हमारे वैज्ञानिक लगातार रिसर्च मे लगे हुये हैं और उनकी रिसर्च के कारण ही हमे यह ज्ञात हो पा रहा है कि ये लहरें आने वाली हैं । तो दोस्तो, भाइयो, बहनो और मेरे साथियो ये समय डरने - घबड़ाने का नहीं है, ये समय सतर्कता, सावधानी व समझदारी बरतने का है । यदि हम सतर्क व सावधान रहेंगे तो हम किसी भी प्रकार की लहर का सामना करने मे समर्थ होंगे । इस लिए हम सभी को COVID 19 के प्रोटोकॉल का पालन सदैव करना चाहिए और स्वयं व अपने आसपास सभी लोगों को वेक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है और वो भी किसी भी नई लहर के आने से पहले । हमे मास्क, सोसल डिसटेंसिंग व सेनेटाइजर का प्रयोग हमेशा ध्यान मे रखना है ।
और हाँ मैं आप सभी से एक बात तो कहना भूल ही गया कि हम सभी किसी न किसी रूप मे इस महामारी का शिकार तो हुये ही हैं तो हमे एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए , हाथ थाम कर साथ चलना चाहिए । यह आपदा है, आपदा मे अवसर तलाशना हमारी कमजोरी होगी, नामर्दानगी होगी अतः हमे आपदा मे अवसर नहीं तलाशना चाहिए । ओ यारो, हम भारत देश के हीरो हैं और हीरो के लिए अवसरों की क्या कमी । भगवान ने आपको वो शक्ति प्रदान की है कि आप जहाँ हाथ डालोगे मुझे पूरा विश्वास ही नहीं यकीन है कि आप वहाँ अवसरों का ढेर लगा दोगे । मेरे साथियो धन कमाने के लिए तो जीवन मे कई मौके आएंगे लेकिन देश के हीरो बनने का मौका भगवान ने हमें अभी दिया है । तो जगाइये अपने अंदर के हीरो को और जुट जाइए इस महामारी के महासंग्राम मे, और एक बार फिर साबित कर दीजिये कि हम भारतीय किसी से नहीं डरते हैं, चाहे दुश्मन हो या फिर कोई बीमारी । आने दो करोना की लहरों को , हम सब मिलकर, भरोसे के साथ डटकर सब लहरों का मुकाबला बखूबी करेंगे ।
हम सभी लोग सभी तरह की सावधानी, सतर्कता बरतें जिससे कि हमे फिर से लॉकडाउन जैसे नुकशानदायक निर्णय का सामना न करना पड़े, और इस महामारी के कारण हमारे किसी भी भाई - बहन को अपनों से बिछड़ना न पड़े । इन्ही शब्दों के साथ जय हिन्द, जय भारत ।
वरिष्ठ पत्रकार - सुनील श्रीवास्तव
98270 65854