एप डाउनलोड करें

युवकों की सड़क हादसे में मौत, रात भर ऊपर से गुजरते रहे वाहन

उत्तर प्रदेश Published by: Admin Updated Thu, 08 Jul 2021 01:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक दोनों युवकों के ऊपर से कई वाहन गुजर गए। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि दोनों शव क्षत-विक्षत हालत में थे।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को तकरीबन दो बजे चामुंडा मंदिर के समीप पानीघाट एप्रोच मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक जिला संयुक्त अस्पताल जा रहे थे। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। अमानवीयता का पहलू यह है कि रात में हुए इस हादसे के बाद सड़क पर पड़े दोनों युवकों को अन्य वाहनों ने भी कुचल दिया।

एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

एक घंटे बाद पुलिस को पानीघाट एप्रोच मार्ग पर दो शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों की पहचान पानीघाट निवासी अर्जुन और प्रदीप के रूप में हुई है। युवकों को किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next