इटावा.
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहंसो थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. यहां पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने सरेराह खुद को चाकू मार लिया. पत्नी के साथ घर लौटने की बार-बार की कोशिशों में विफल होने पर युवक ने गुस्से और हताशा में आकर अपने ही पेट में सब्जी काटने वाला चाकू घोंप लिया.
घायल को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घटना हनुमंतपुरा चौराहे के पास की है, जहां बलरई थाना क्षेत्र का महामई गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज ओझा अपनी पत्नी पूनम को मनाने पहुंचा था. दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. पत्नी पूनम बीते कई महीनों से अपने मायके अजीतगढ़िया सहंसो में रह रही थी.
इससे क्षुब्ध होकर पंकज ने कुछ दूर जाकर खादी आश्रम के पास चाकू से अपने पेट में वार कर लिया. घायल हालत में वह कुछ देर सड़क किनारे पड़ा रहा. इसके बाद खुद ही पेट पर अंगोछा बांधकर करीब 200 मीटर तक चला और गिर पड़ा. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसको जिला अस्पताल और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.