एप डाउनलोड करें

लुटेरे छीनने लगे महिला का रुपयों से भरा बैग, महिला ने ऐसा मारा की उलटे पैर भागे

उत्तर प्रदेश Published by: Admin Updated Thu, 08 Jul 2021 03:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला की हिम्मत देख सभी लोग दंग रह गए। बुधवार को महिला बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रही थी। उसी वक्त उससे बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए बैग हाथ से नहीं छोड़ा। यही नहीं बदमाशों की बाइक भी पकड़ ली, जिससे बदमाश बाइक लेकर गिर गए। महिला की हिम्मत देख बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल ही फरार हो गए। इस दौरान महिला के हाथ में भी चोट आई। ये घटना शाहपुर इलाके के गीता वाटिका स्थित यूनियन बैंक गेट पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी और बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

बाइक से पकड़े जाएंगे बदमाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया है। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज के परवेज अहमद पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के कैरेज विभाग में एमसीएम के पद पर तैनात हैं। बुधवार को उनकी पत्नी नुजहत बानो गीता वाटिका स्थित यूनियन बैंक में पैसा निकालने गई थीं। दोपहर 2 बजे के करीब उनकी पत्नी बैंक से तीन लाख रुपए निकाल कर बैग में रखकर गेट के बाहर निकलीं।

1 हाथ से बैग तो दूसरे हाथ से पकड़ी बाइक

इस दौरान घोसीपुरवा की तरफ से बाइक पर हेलमेट लगाए दो युवक पहुंचे और महिला के बैग पर झपट्टा मारकर उसे छीनने का प्रयास किया। महिला ने एक हाथ से बैग और दूसरे हाथ से बदमाशों की बाइक पकड़ ली। छीनाझपटी में बाइक लेकर बदमाश गिर गए। इस दौरान महिला भी गिर गई और उनके बाएं हाथ में चोट आई। अपने को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़ गली के रास्ते पैदल ही फरार हो गए। सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस पहुंचकर बदमाशों की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next