विवेक जैन
बागपत.
धर्मनगरी खेकड़ा में स्थित चमत्कारी श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम में माता रानी की भक्तिमय आराधना की गयी. प्रसिद्ध जैन संत गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माता जी ने विधि-विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना की और समस्त विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस अवसर पर महिलाओं ने माता रानी के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये और माता रानी की भक्ति में जमकर झूमे. गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माता जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से माता रानी की भक्ति करने और जैन धर्म की शिक्षाओं को अंगीकार करने की बात कही.
श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम समिति ने मॉं के दरबार में आये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और माता रानी से सभी के मंगल की कामना की. इस अवसर पर नरेश जैन, अंकुश जैन, जनेश्वर दयाल जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मनित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, दीपा जैन आदि उपस्थित थे.