एप डाउनलोड करें

ट्रिपल मर्डर से दहला फतेहपुर, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या, मामूली बात पर बरसा कहर

उत्तर प्रदेश Published by: PALIWALWANI Updated Tue, 08 Apr 2025 01:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Fatehpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को एक मामूली रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ट्रैक्टर और बाइक को साइड न देने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। इस गोलीकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की

मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह पुत्रगण लाल बहादुर के रूप में हुई है। आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।  फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next