एप डाउनलोड करें

एनडीए से भी उठी जातीय गणना की मांग : योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद हुए मुखर

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 05 Oct 2023 11:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश :

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसकी मांग मुखर होती जा रही है. विपक्षी दलों के बाद भाजपा के सहयोगियों ने भी उत्तर प्रदेश में जातीय गणना की मांग कर दी हैं. 

विपक्षी दल ने खुलकर उत्तर प्रदेश में जातीय गणना की मांग कर रहे थे. अब एनडीए में शामिल निषाद पार्टी ने भी इसकी मांग कर दी हैं. यह मांग किसी और ने नहीं बल्कि योगी सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने की हैं. लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेसवार्ता में संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही जातीय गणना की पक्षधर हैं. 

मछुआ समाज के साथ हुई जातीय विसंगतियों को दूर करते हुए जातीय गणना कराई जानी चाहिए. उन्होंने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना हो जिससे सभी जातियों की सही आबादी स्पष्ट हो सके.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next