एप डाउनलोड करें

ED-CBI हमारे घर आती है, BJP के घर नहीं जाती : धार में BJP पर बरसी प्रियंका

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 05 Oct 2023 06:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धार. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की धरती से सूबे की शिवराज सरकार और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. धार जिले में पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने सबसे पहले मोहनखेड़ा स्थित धार्मिक स्थल में जाकर पूजा अर्चना की. आगे उन्होंने मोहनखेड़ा में टांट्या मामा की मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति अनावरण के बाद अपनी जनसभा को संबोधित करने पहुंची प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुए बीजेपी और उसके नेताओं को जमकर घेरा है.

जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद प्रियंका गांधी की रैली

जनसभा के मंच से कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि धार रैली में एक लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ पहुंची है. लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'लोगों की ये सोच रहती है कि चलो कोई खा रहा है खाने दो पर हमारा काम होना चाहिए, पर यहां तो आपका काम भी नहीं हो रहा है. व्यापम में इतना घोटाला हुआ. 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. जब ED और CBI हमारे नेताओं के घर पहुंच सकती है. अभी TMC नेताओं के यहां एक दो दिन पहले पहुंची थी. दिल्ली में पहुंची तो वो एजेंसी यहां इन घोटाला वालों के यहां क्यों नहीं पहुंचती हैं? एमपी में जब सप्त ऋषियों की मूर्तियां स्थापित होती है तो उसमें घोटाला किया जाता है. ये लोग तो भगवान को भी नहीं छोड़ते हैं.

नौजवानों से कांग्रेस का राज लाने की अपील

अपनी रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की आंधी इस देश का नौजवान है, जाग जाओ मेरे नौजवानों, आपको बचाने के लिए कोई आंधी नहीं आ रही है आप खुद को बचाइए. आप जो रोज रोज संघर्ष कर रहे हैं, अपने माता पिता आपके लिए संघर्ष करते हैं. उसमें आप आगे बढ़िए, कोई आपको रोक नहीं सकता है.

बीजेपी सरकार में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में ये भी कहा, 'पंचायत व्यवस्था को हमने मजबूत किया था. बीजेपी सरपंचों के अनुदान में कटौती कर रही है. सारे काम रूक गए हैं, उनकी अपनी मांग हैं. पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं. 18 सालों में 250 से ज्यादा घोटाले हुए हैं. लिस्ट बनायें तो 2 घंटे हम यहीं खड़े रहेगें. कोई भी मेहनत क्यों करता है हम अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए करते हैं. बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मेहनत करते हैं. यही हमारा मकसद होता है जब आप सामने देखते हैं कि नौकरी में घोटाला होता है, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है. जब आपने अपना सारा भरोसा एक पार्टी और नेता में डाला और वो आपके साथ घोटाला कर रहा है.'

कांग्रेस महासचिव ने आगे ये भी कहा, 'जनता और नेता के बीच एक निष्ठा का रिश्ता बनता है. जैसा आपका और इंदिरा जी के साथ था. आज समय बदल गया है, बहुत सारे नेता आते हैं और अपनी बात रखते हैं. मोदी जी के भाषणों को भी हम सुनते हैं और मुझे आश्चर्य होता है कि जो हम बात कहते हैं, वहीं वो बात कहते हैं. हम कहते हैं कि हमने विकास किया. वो कहते हैं कि उन्होंने विकास किया, जब जो कहते हैं वो वही बात करते हैं.'

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next